सामान्य विज्ञान

1. भौतिक विज्ञान कितने प्रकार के होते हैं?

(A) सात प्रकार के
(B) चार प्रकार के
(C) दस प्रकार के
(D) दो प्रकार के

2. पेंसिल में क्या पाया जाता है?

(A) ग्रेफाइट
(B) चारकोल (लकड़ी का कोयला)
(C) लैम्प ब्लैक
(D) कोयला

3. प्रकाश का वेग अधिकतम किसमें होता है?
Question Asked : RRB वेस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014

(A) हीरे में
(B) पानी में
(C) निर्वात में
(D) हाइड्रोजन में

4. सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं?
Question Asked : RRB Bangalore (Asst. Driver) 2003

(A) पांच रंग
(B) छ: रंग
(C) आठ रंग
(D) सात रंग

5. कोशिका का पावर हाउस किसे कहते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) माइटोकांड्रिया
(B) पिट्यूटरी ग्रंथियां
(C) धमनियाँ
(D) फेफड़े

6. थोरियम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

7. मोर कौन सा उपभोक्ता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) चतु​​र्थ उपभोक्ता
(D) सर्वोच्च उपभोक्ता

8. दुनिया का सबसे बड़ा पौधा कहां खोजा गया है?

(A) चीन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) जापान

9. इंद्रधनुष में बीच का रंग कौन सा होता है?

(A) नारंगी
(B) हरा
(C) पीला
(D) लाल

10. इंद्रधनुष में सबसे ऊपरी भाग में कौन सा रंग होता है?
Question Asked : RRB वेस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014

(A) नारंगी
(B) हरा
(C) पीला
(D) लाल

11. ऑप्टोमेट्रिस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं?
12. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र किस राज्य में है?

(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पंजाब
(D) गुजरात

13. हाइड्रोजन बम में कौन सी अभिक्रिया होती है?

(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) प्राकृतिक रेडियोधर्मिता
(D) कृत्रिम विभाजन

14. मार्श गैस में मुख्यतः क्या होता है?

(A) इथिलीन
(B) हाइड्रोजन
(C) सल्फाइड
(D) मीथेन

15. मार्श गैस किसे कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) प्रोपेन
(B) इथेन
(C) मीथेन
(D) ब्यूटेन