सामान्य विज्ञान

1. नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : RRB 2003

(A) थोरियम को
(B) ग्रेफाइट को
(C) रेडियम को
(D) साधारण जल को

2. इलेक्ट्रॉन (Electron) की खोज किसने की थी?
Question Asked : RRB 2003

(A) थॉमसन
(B) जेम्स वाट
(C) गैलीलियो
(D) रदरफोर्ड

3. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या क्या होती है?
Question Asked : RRB 2004

(A) शून्य
(B) एक
(C) तीन
(D) पाँच

4. पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी?
Question Asked : RRB 2004

(A) रदरफोर्ड
(B) जे जे थॉमसन
(C) चैडविक
(D) एंडरसन

5. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है?
Question Asked : RRB 2005

(A) वास्तविक तथा उल्टा
(B) वास्तविक तथा सीधा
(C) आभासी तथा उल्टा
(D) आभासी तथा सीधा

6. सूर्य डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है?
Question Asked : UPPCS 1992

(A) परवर्तन के कारण
(B) प्रकीर्णन के कारण
(C) अपवर्तन के कारण
(D) विवर्तन के कारण

7. समुद्र नीला क्यों दिखाई देता है?
Question Asked : BPSC 1995

(A) अधिक गहराई के कारण
(B) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(C) जल के नीले रंग के कारण
(D) जल की ऊपरी सतह के कारण

8. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण क्या है?
Question Asked : IAS 2003

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) धूलकण
(C) हीलियम
(D) जलवाष्प

9. आकाश का रंग नीला क्यों प्रतीत होता है?
Question Asked : RRB 2004

(A) विवर्तन के कारण
(B) अपवर्तन के कारण
(C) प्रकीर्णन के कारण
(D) परावर्तन के कारण

10. इंद्रधनुष (Rainbow) किसके कारण बनता है?
Question Asked : RRB 2005

(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) परावर्तन एवं अपवर्तन

11. किस गुणधर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई घड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है?
Question Asked : RRB 2005

(A) परावर्तन
(B) न्यूटन का गति नियम
(C) अपवर्तन
(D) उत्प्लावन

12. चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) क्यों होता है?
Question Asked : RRB 2004

(A) अमावस्या के दिन
(B) पूर्णिमा के दिन
(C) अर्धचंद्र के दिन
(D) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन

13. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) कब होता है?
Question Asked : UPPCS 1990

(A) चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
(B) सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
(C) पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाता है।
(D) सूर्य, चंद्रमा व पृथ्वी एक सीध मे नहीं होते हैं।

14. प्रकाश विकिरण की प्रकृति क्या होती है?
Question Asked : BPSC 1998

(A) तरंग के समान
(B) कण के समान
(C) तरंग एवं कण दोनों के समान
(D) तरंग एवं कण के समान नहीं

15. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है?
Question Asked : RRB 2004

(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्घ्य तरंग
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें कोई नहीं