भौतिक विज्ञान

1. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कितने समय में पहुंचता है?
Question Asked : दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) 25-05-2014

(A) 15 मिनट
(B) 8 मिनट
(C) 5 मिनट
(D) शून्य मिनट

2. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण कैसे होता है?
Question Asked : RRB Bangalore MDS Exam 21-11-2004

(A) यूरेनियम का विखंडन
(B) हीलियम का संगलन
(C) हाइड्रोजन का संगलन
(D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का समन्वय

3. बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है?
Question Asked : NDA 2004

(A) अम्ल आधारित अंतर्क्रिया
(B) अपोहन (डायालाइसिस)
(C) विद्युत-अपघट्य
(D) उपाचयन

4. प्रेरक का मात्रक क्या है?
Question Asked : SSC Multi Tasking Staff Exam 16-012-2014 IInd Sitting

(A) ओम
(B) इंडक्टिव-रियेक्टेंस
(C) इंडक्टर
(D) हेनरी

5. विद्युत वाहक बल किसके बराबर होता है?
Question Asked : RRB Chandigarh ESM-G-II Exam 31-10-2004

(A) बल के
(B) ऊर्जा के
(C) ऊर्जा प्रति यूनिट आवेश के
(D) कार्य के

6. रिमोट कंट्रोल का आविष्कार किसने किया था?

(A) निकोला टेस्ला
(B) रोबेर्त अडलर
(C) यूजिन पोली
(D) स्टीव वोजनीयक

7. समुद्र की गहराई मापने वाले यंत्र का क्या नाम है?

(A) गैल्वेनोमीटर
(B) फ्लेक्टोमीटर
(C) फैथोमीटर
(D) अल्टीमीटर

8. विश्वेश्वरैया का पूरा नाम क्या है?

(A) सर विश्वेश्वरैया
(B) सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया
(C) स्वामीनाथन मोक्षगुंडम श्रीनिवासन विश्वेश्वरैया
(D) श्रीनिवासन विश्वेश्वरैया

9. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम होते है?

(A) केवल एक नियम
(B) दो नियम
(C) तीन नियम
(D) चार नियम

10. मानव नेत्र में कौन सा लेंस होता है?

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण

11. गैस से ठोस में बदलना क्या कहलाता है?
Question Asked : RRB Gorakhpur (Goods Guard) 2003

(A) गलन
(B) उर्ध्वपातन
(C) पिण्डन
(D) द्रवण

12. ठोस का द्रव में बदलना क्या कहलाता है
Question Asked : RRB Gorakhpur (Goods Guard) 2003

(A) उर्ध्वपातन
(B) गलन
(C) संघनन
(D) पिण्डन

13. प्रेशर कुकर के आविष्कारक कौन थे?
Question Asked : RRB Gorakhpur (Goods Guard) 2003

(A) थॉमस सेवरी
(B) थॉमस न्यूकमेन
(C) जेम्स वॉट
(D) डेनिस पापिन

14. कौन-सी तरंगें ध्रुवित की जा सकती है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam, 02-11-2014 IInd Shift

(A) वायु में ध्वनि तरंगें
(B) एक धागे पर अनुदैर्ध्य तरंगें
(C) एक धागे पर अनुप्रस्थ तरंगें
(D) प्रकाश तरंगें

15. सामान्य ट्यूबलाइट में रोशनी के लिए क्या भरा होता है?
Question Asked : RRB Gorakhpur (Goods Guard) 2003

(A) फ्लोरोसेंट पदार्थ एवं अक्रिय पदार्थ
(B) एक फिलामेंट, परावर्ती पदार्थ एवं पारा वाष्प
(C) फ्लोरोसेंट पदार्थ एवं पारा वाष्प
(D) दो फिलामेंट, फ्लोरोसेंट पदार्थ एवं पारा वाष्प