भौतिक विज्ञान

1. आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है?
Question Asked : SSC 10+2 CHSL Exam 2017

(A) kg/m/किग्रा/मी
(B) kg/m/किग्रा/वर्ग मी
(C) kg/m’/किग्रा/घन मी
(D) It has no unit/इनकी कोई इकाई नहीं होती

2. विद्युत प्रतिरोध की इकाई क्या है?
Question Asked : SSC 10+2 CHSL Exam 2017

(A) Dyne/डाईन
(B) Pascal/पास्कल
(C) Joule/जूल
(D) Ohm/ओम

3. किसी वस्तु के कार्य करने की क्षमता क्या कहलाती है?
Question Asked : RRB ALP/Technician 2018

(A) Power/शक्ति
(B) Pressure/दाब
(C) Energy/ऊर्जा
(D) Force/बल

4. ट्रेन की गति किसका एक उदाहरण है?
Question Asked : SSC 10+2 CHSL Exam 2017

(A) Rotatory motion/घूर्णन गति
(B) Spin motion/घुमाव गति
(C) Projectile motion/प्रक्षेप्य गति
(D) Translatory motion/रूपांतरण गति

5. एक ब्लोटिंग पेपर स्याही कैसे सोखता है?
Question Asked : RRB NTPC Exam 2016

(A) स्याही सुखा कर
(B) केशिका (कैपिलरी) क्रिया
(C) ठोसकरण क्रिया
(D) वाष्पीकरण

6. दाब को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है?
Question Asked : RRB Group-D Exam 2018

(A) Weight per unit area/भार प्रति एकक क्षेत्रफल
(B) Thrust per unit area /प्रणोद प्रति एकक क्षेत्रफल
(C) Density per unit area/घनत्व प्रति एकक क्षेत्रफल
(D) Mass per unit area/द्रव्यमान प्रति एकक क्षेत्रफल

7. एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC Exam 2016

(A) Stress/तनाव
(B) Inertia/जड़ता
(C) Weight/वजन
(D) Work/काम

8. विद्युत धारा किस उपकरण से मापी जाती है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) अपवर्तनांकमापी
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) श्यानतामापी (विस्कासितामापी)
(D) विवर्तनमापी

9. किस किरण की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) सूक्ष्म तरंग (माइक्रोवेव)
(B) अवरक्त (इन्फ्ररेड)
(C) दृश्य प्रकाश
(D) एक्स-किरण

10. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?

(A) जेएस फ्लेमिंग
(B) मैक्स प्लैंक
(C) एनरिको फर्मी
(D) जेम्स चैडविक

11. फाइबर ऑप्टिक्स किस सिद्धांत पर आधारित है?

(A) दृष्टि संबंधी मायाजाल
(B) प्रकाश का छितराव
(C) संपूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) संपूर्ण आंतरिक शोषण

12. ब्लैक बॉक्स का रंग कैसा होता है?

(A) लाल रंग
(B) पीला रंग
(C) नारंगी रंग
(D) काला रंग

13. दुनिया में पहली बार इंसान की आवाज की रिकॉर्डिंग कब हुई थी?

(A) 19 मई 1855
(B) 20 जून 1860
(C) 9 अप्रैल 1860
(D) 14 जनवरी 1862

14. सापेक्षता का सिद्धांत कब दिया गया?

(A) वर्ष 1911 में
(B) वर्ष 1913 में
(C) वर्ष 1915 में
(D) वर्ष 1916 में

15. दही में कौन सा बैक्टीरिया पाया जाता है?
Question Asked : SSC CPO SI 2003

(A) लैक्टोबैसिलस
(B) क्लास्ट्रिडियम
(C) एसिटोबैक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं