विश्व का भूगोल

विश्व का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | World Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले विश्व का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें विश्व का भौतिक स्वरूप, विश्व की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, विश्व का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. नेपाल में कितना टाइम हो रहा है?
2. यदि लंदन में सुबह के 6:00 बजे हैं तो इस समय भारत में क्या समय होगा?

(A) 10:00 AM
(B) 10:30 AM
(C) 11:00 AM
(D) 11:30 AM

3. विश्व में समय निर्धारण करने वाली रेखा को क्या कहते हैं?

(A) राष्ट्रीय तिथि रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) जीरो लाइन रेखा
(D) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

4. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कौन सी है?

(A) 0 डिग्री अक्षांश
(B) 0 डिग्री देशांतर
(C) 66½ डिग्री अक्षांश
(D) 180 डिग्री देशांतर

5. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया?

(A) 1662 ई.
(B) 1745 ई.
(C) 1884 ई.
(D) 1947 ई.

6. किस खाड़ी से होकर अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा गुजरती है?

(A) बेरिंग जलसंधि
(B) बंगाल की खाड़ी और
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) अलास्का की खाड़ी

7. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा लगभग किसके समानांतर होकर गुजरती है

(A) बेरिंग जलसंधि
(B) मैगलन जलसंधि
(C) डेविस जलसंधि
(D) पाक जल संधि

8. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180 देशांतर से कितनी बार विचलित होती है?

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

9. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को कितनी बार मोड़ा गया है?

(A) दो बार
(B) तीन बार
(C) चार बार
(D) पांच बार

10. ब्राउन ड्वार्फ (Brown Dwarf) क्या है?

(A) खगोलिय पिंड
(B) मंदाकिनी का सबसे गर्म क्षेत्र
(C) चमकीले तारों का क्षेत्र
(D) तारों और ग्रहों के बीच के गुणधर्म वाले पिंड

11. ओरियन नेबुला (Orion Nebula) क्या है?

(A) मंदाकिनी का सबसे गर्म क्षेत्र
(B) खगोलिय पिंड
(C) चमकीले तारों का क्षेत्र
(D) ध्रुव तारा

12. कॉसमॉस (Cosmos) के लेखक कौन है?

(A) कार्ल सैगन
(B) इस्साक़ असिमोव
(C) अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट
(D) माइकल क्रिश्चियन

13. ताउते तूफान का नाम किसने दिया?

(A) पाकिस्तान
(B) ओमान
(C) म्यांमार
(D) भारत

14. सबसे ज्यादा चक्रवात कहां आते है?

(A) अरब सागर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) हिंद महासागर
(D) प्रशांत महासागर

15. यास तूफान का नाम किसने दिया?

(A) पाकिस्तान
(B) ओमान
(C) म्यांमार
(D) भारत