विश्व का भूगोल

विश्व का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | World Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले विश्व का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें विश्व का भौतिक स्वरूप, विश्व की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, विश्व का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. विश्व का सबसे शुष्क मरुस्थल कौन सा है?
Question Asked : Haryana PSC Exam 2019

(A) थार
(B) सहारा
(C) गोबी
(D) अटाकामा

2. स्वेज नहर के निर्माता कौन थे?

(A) फर्डिनेंड डी लेसप
(B) ग्लैडस्टोन
(C) जोसेफ स्टालिन
(D) रूजवेल्ट

3. पृथ्वी अपने अक्ष पर क्या करती है?
Question Asked : Haryana PSC Exam 2019

(A) घूर्णन
(B) परिक्रमण
(C) चक्रण
(D) नौपरिसंचरण

4. स्वेज नहर के दोनों सिरों पर कौन से पत्तन हैं?
Question Asked : Uttarakhand Forest Gaurd Exam 2018

(A) काहिरा तथा अलेक्जेंड्रिया
(B) स्वेज तथा काहिरा
(C) काहिरा तथा पोर्ट सईद
(D) पोर्ट सईद तथा तौफीक