हिंदी व्याकरण

हिंदी व्याकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिसमें हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं जैसे कि Teachers, UPSC, NDA, CDS, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin Services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, TET की परीक्षा या दूसरी परीक्षाएं। तो यहां दिये हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर का संग्रह आपको निश्चित सफलता दिलायेगा।

1. तेजी का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) द्रुत
(B) चालाक
(C) तेज
(D) वेगवान

2. तेज का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) द्रुत
(B) चालाक
(C) तेजी
(D) वेगवान

3. तपस्वी का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) योगी
(B) यति
(C) तप
(D) मुनि

4. डाकू का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) डाका
(B) लुटेरा
(C) चोर
(D) लुटमार

5. जीतना का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) जीत
(B) ख़ौफ़नाक
(C) वशीभूत
(D) विजयी

6. डरावना का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) डरपोक
(B) ख़ौफ़नाक
(C) डर
(D) भयानक

7. ठगना का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) ठग
(B) धोखा
(C) ठगी
(D) ढकोसला

8. जीना का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) रहना
(B) बिताना
(C) जीवन
(D) बसना

9. ज्ञानी का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) ऋषि
(B) संत
(C) ज्ञान
(D) मनीषी

10. ठग का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) धूर्त
(B) चापलूसी
(C) ठगाई
(D) फुरतीला

11. खट्टा का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) कसैला
(B) कठोर
(C) खटास
(D) काटू

12. कुमार का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) वंशधर
(B) कौमार्य
(C) पुत्रक
(D) वंशज

13. कहना का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) कह
(B) कहा
(C) बात
(D) विचार

14. कठोर का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) कड़ा
(B) कठोरता
(C) अनम्य
(D) दृढ़

15. एक का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) कोई
(B) एकता
(C) प्रति
(D) अकेला