संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. चम्पा (Champa) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चम्पकम्
(B) बकुल:
(C) मल्लिका
(D) मालतीपुष्‍पम्

2. चमेली (Chameli) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) जातीपुष्पम्
(B) जाम्भजम्
(C) कोकनदम्
(D) रजनीगंधा

3. चन्दन (Chandan) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) श्रीखण्डम्
(B) शेफालिका
(C) सूर्य्यवितं
(D) कैरवम्

4. गुलाब (Gulaab) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पाटलम्
(B) कुमुदम्
(C) पद्मिनी
(D) कुन्‍दम्

5. गुलमोहर (Gulmohar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) राज-आभरण
(B) जपपुशम
(C) केतकी
(D) कैतकम्

6. गुढ़ल (Gudhal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) जपपुशम
(B) स्‍थलपद्मम्
(C) पाटलम्
(D) राज-आभरण

7. केवडा (Kevda) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) केतकी
(B) चम्पकम्
(C) जातीपुष्पम्
(D) श्रीखण्डम्

8. केतकी (Ketaki) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कैतकम्
(B) बन्‍धूक:
(C) यूथिका
(D) जपापुष्‍पम्

9. कुमुदनी (Kumudini) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुमुदम्
(B) नागापुश्पा
(C) नागपुष्प
(D) धतूर

10. कुमुद (Kumud) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पद्मिनी
(B) नवमालिका
(C) कृष्ण कमलम
(D) जाम्भजम्

11. कुन्‍द (Kun‍da) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुन्‍दम्
(B) मल्लिका
(C) शेफालिका
(D) किंशुक

12. कनेर (Kaner) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कर्णिकार:
(B) जाम्भजम्
(C) कोकनदम्
(D) रजनीगंधा

13. अमलतास (Amaltas) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) व्याधिघात
(B) शेफालिका
(C) सूर्य्यवितं
(D) कैरवम्

14. स्ट्रॉबेरी (Strawberry) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तृण-बदरम्
(B) अक्षोटम्
(C) अंजीरम्
(D) द्राक्षाफलम्

15. सीताफल (Sitaphal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सीताफलम्
(B) आम्रम्
(C) आद्रालुः
(D) आमलकम्