गृह विज्ञान

1. संतुलन, लय और अनुपात क्या कहलाते हैं?

(A) कला के सिद्धांत
(B) कला के तत्व
(C) कला की सतह
(D) इनमें से कोई नहीं

2. कला का सिद्धांत क्या है?

(A) रेखा
(B) प्रकाश
(C) संतुलन
(D) उपरोक्त सभी

3. समानुपातिक प्रभाव के नियामक क्या हैं?

(A) केवल रेखा का प्रभाव
(B) केवल दूरी का प्रभाव
(C) रेखा, दूरी तथा माप का प्रभाव
(D) कोई भी नहीं

4. कला के मूलभूत सिद्धांत क्या है?

(A) अनुपात तथा अनुरूपता
(B) लय तथा संतुलन
(C) संबल तथा व्यक्तित्व
(D) उपर्युक्त सभी

5. डिजाइन के कितने सिद्धांत होते हैं?

(A) 4 सिद्धांत
(B) 3 सिद्धांत
(C) 2 सिद्धांत
(D) 5 सिद्धांत

6. कौनसा कला सिद्धांत एकता का आभास उत्पन्न करता है?

(A) अनुपात
(B) बल
(C) एकरूपता
(D) संतुलन

7. सैंडपेपर, कॉटन और फ्रेबिक किस बदलाव के उदाहरण है?

(A) टेक्सचर
(B) लाइन
(C) आकार
(D) कला (रंग)

8. घर की सफाई क्यों आवश्यक है?

(A) मानसिक स्वास्थ्य के लिए
(B) शारीरिक स्वास्थ्य के लिए
(C) जीवन में आनंद की प्राप्ति
(D) उपयुक्त तीनों के लिए

9. संचार ​क्रिया में सूचना प्राप्तकर्ता को क्या कहा जाता है?

(A) संचारक
(B) डीकोडर
(C) एनकोडर
(D) अनुवादकर्ता

10. प्रसार विषय का प्रतिपादन क्यों हुआ है?

(A) जागरूकता के लिए
(B) ग्रामीण जीवन के सर्वागीण विकास के लिए
(C) नैतिकता की रक्षा के लिए
(D) उपर्युक्त सभी

11. गृह विज्ञान प्रसार शिक्षा का महत्व क्या है?

(A) महिलाओं में आत्मनिर्भरता के गुणों का विकास करना
(B) परिवार के दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना
(C) महिलाओं के दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना
(D) उपयुक्त सभी

12. प्रसार शिक्षा का उद्देश्य क्या होता है?

(A) मां और बच्चे के स्वास्थ्य की सुरक्षा
(B) ऊंचे जीवन स्तर को प्राप्त करना
(C) सुखी पारिवारिक जीवन प्राप्त करना
(D) गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, व्यक्तित्व की आवश्यकताएं, सामुदायिक तथा राष्ट्रीय कल्याण आदि

13. राष्ट्रीय प्रसार सेवा की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1953
(C) वर्ष 1952
(D) वर्ष 1987

14. रंगों का हल्कापन व गहरापन क्या कहलाता है?

(A) ह्यू
(B) वैल्यू
(C) इंटेसिटी
(D) स्पेक्ट्रम

15. हरा (Green) रंग कैसे बनता है?

(A) पीला + नीला
(B) लाल + नीला
(C) नीला + बैंगनी
(D) पीला + लाल