गृह विज्ञान

1. गृह विज्ञान का अर्थ क्या है?

(A) कला
(B) विज्ञान
(C) कला एवं विज्ञान
(D) नयी तकनीक

2. निर्भया फंड की स्थापना किसने की थी?

(A) महिला एवं बाल विभाग, एच.आर.डी. मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार
(C) महिलाओं की एजेंसी और सशक्तीकरण के बारे में कार्य-समूह
(D) संयुक्त राष्ट्र

3. कठपुतली कितने प्रकार की होती है?

(A) दो प्रकार की
(B) तीन प्रकार की
(C) चार प्रकार की
(D) छ: प्रकार की

4. कठपुतली किस तरह का साधन है?

(A) दृश्य साधन है
(B) श्रव्य साधन है
(C) दृश्य श्रव्य साधन है
(D) इनमें से कोई नहीं

5. सीखने-सिखाने की कौन सी विधि सशक्त होती है?

(A) दृश्य श्रव्य साधन
(B) प्रशासन
(C) अच्छा स्वास्थ्य
(D) नेतृत्व

6. धागा कठपुतली का दूसरा नाम क्या है?

(A) स्ट्रिंग कठपुतलियां
(B) रॉड/छड़ी कठपुतलियां
(C) छाया कठपुतलियां
(D) अंगुली कठपुतलियां

7. कौशल प्रदान करने की प्रभावशील विधि कौन सी है?

(A) क्षेत्र-गमन
(B) समूह चर्चा
(C) प्रदर्शन
(D) परियोजना

8. फ्लैश कार्डों की अधिकतम संख्या कितनी होती है?

(A) 20-22
(B) 10-42
(C) 15-20
(D) 6-8

9. जनसंचार में पी.एस.ए. की फुल फॉर्म क्या है?

(A) पब्लिक सर्विस असेसमेंट
(B) पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट
(C) पब्लिक सर्विस एक्सेस
(D) पब्लिक सर्विस अकाउंट

10. संचार शब्द किस लैटिन शब्द से आया?

(A) कम्युनिटी
(B) कम्यूनिस
(C) कम्यूनेस
(D) कम्युनिकेट

11. दो मित्रों के बीच में संवाद क्या कहलाती है?

(A) समूह संचार
(B) व्यक्तिगत संचार
(C) पारस्परिक संचार
(D) समूह के बाहर संचार

12. दो व्यक्तियों के मध्य संचार को कैसे जाना जाता है?

(A) पारस्परिक संचार
(B) आत्म संचार
(C) जनता संचार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

13. जापानी पुष्प सज्जा में ‘सो’ सूचक संबंधित है?

(A) स्वर्ग से
(B) पृथ्वी से
(C) मनुष्य से
(D) पानी से

14. घर की सजावट से क्या तात्पर्य है?

(A) घर में फूलदान, तस्वीरें तथा खिलौने आदि का होना
(B) घर में कीमती सजावटी सामान का होना
(C) कमरों में उपयुक्त सामान की कलापूर्ण व्यवस्था होना
(D) कालीन तथा पर्दे आदि का अधिकाधिक प्रयोग

15. गृह सज्जा क्यों आवश्यक है?

(A) कम स्थान, कम खर्च और कम समय में घर को सजाना
(B) कम स्थान, अधिक खर्च और कम समय में घर को सजाना
(C) अधिक सीन, कम खर्च और अधिक समय में घर को सजाना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं