गृह विज्ञान

1. प्रसार शिक्षा क्या है?

(A) औपचारिक शिक्षा
(B) अनौपचारिक शिक्षा
(C) गृह विज्ञान शिक्षा
(D) एग्रीकल्चर शिक्षा

2. प्रसार शिक्षा शब्द सर्वप्रथम किस देश में प्रयोग हुआ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) कनाडा
(D) फ्रांस

3. सर्वप्रथम प्रसार शिक्षा कहां प्रारंभ की गयी थी?

(A) वाशिंगटन विश्वविद्यालय
(B) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(C) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(D) कलकत्ता विश्वविद्यालय

4. प्रसार शिक्षा का सिद्धांत क्या है?

(A) देखकर सीखना
(B) करके सीखना
(C) पढ़कर सीखना
(D) सुनकर सीखना

5. प्रसार शिक्षा किस प्रकार की पद्धति है?

(A) अव्यावहारिक शिक्षण
(B) व्यावहारिक शिक्षण
(C) सामूहिक शिक्षण
(D) विज्ञान शिक्षण

6. प्रसार शिक्षा का सफल निरीक्षण क्या प्रदान करता है?

(A) गुणात्मक वृद्धि
(B) परिमाणात्मक वृद्धि
(C) उपरोक्त दोनों A व B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. प्रसार कार्यकर्ता की सफलता किस पर निर्भर करती है?

(A) उसका जीवन के प्रति रवैया तथा दृष्टिकोण
(B) उसकी वाचनिक तथा संगठनात्मक क्षमता
(C) उसका व्यक्तित्व तथा जन समुदाय से जुड़ने की क्षमता
(D) उसकी विद्धता तथा बौद्धिक क्षमता

8. ऊर्जा की सर्वाधिक बचत किस लैंप में होती है?

(A) हैलोजन लैंप
(B) फ्लोरेसेंट लैंप
(C) प्रकाश उत्सर्जी डायोड लैंप
(D) सोडियम वेपर लैंप

9. इकेबाना किसका जापानी रूप है?

(A) फूलों की सजावट का
(B) कृषि की विधि का
(C) युद्ध कला का
(D) आधुनिक चित्रकारी का

10. अपहोल्स्ट्री का उपयोग कहाँ किया जाता है?

(A) फर्नीचर को ढंकने में
(B) फर्श बिछावन में
(C) पलंग पर बिछाने में
(D) उपर्युक्त सभी

11. द्वितीयक रंग कौन कौन से होते हैं?

(A) नांरगी, हरा, पीला
(B) बैंगनी, नारंगी, हरा
(C) हरा, लाल, बैंगनी
(D) गुलाबी, नारंगी, हरा

12. तीन मूल रंग कौन से होते है?

(A) नांरगी, हरा, पीला
(B) नीला, पीला, लाल
(C) हरा, लाल, बैंगनी
(D) गुलाबी, नारंगी, हरा

13. काला रंग को दूसरे रंग में डालने पर क्या कहते है?

(A) क्रोमा
(B) टिंट
(C) छाया
(D) रंग मूल्य

14. डिजाइन सिद्धांत किस संबंध के नियम से संदर्भित है?

(A) समानुपात
(B) संतुलन
(C) लय
(D) जोर

15. किसी डिजाइन के सभी भागों के आपसी तालमेल को क्या कहते हैं?

(A) संतुलन
(B) लय
(C) अनुपात
(D) बल