राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. मध्‍य प्रदेश के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) ओम प्रकाश कोहली
(B) आनंदीबेन पटेल
(C) राम नरेश यादव
(D) शिवराज सिंह चौहान

2. असम के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) जानकी बल्लव पटनायक
(B) सैयद सिब्ते रज़ी
(C) प्रोफेसर जगदीश मुखी
(D) के. शंकरनारायणन

3. छत्‍तीसगढ़ के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) बलरामजी दास टंडन
(B) ई. एस. एल. नरसिंहन
(C) कृष्ण मोहन सेठ
(D) शेखर दत्त

4. तमिलनाडु के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) कोनिजेती रोसइया
(B) सुरजीत सिंह बरनाला
(C) सी रंगा राजन
(D) बनवारी लाल पुरोहित

5. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

(A) बीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती
(B) धरम वीरा
(C) जयसुख लाल हठी
(D) प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी

6. हरियाणा की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?

(A) चंद्रावती
(B) आनंदी बेन पटेल
(C) श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
(D) कोई नहीं रहा

7. हरियाणा के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) जगन्नाथ पहाड़िया
(B) ओम प्रकाश वर्मा
(C) अख्लाक उर रहमान किदवई
(D) प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी

8. झारखण्ड के उप राज्यपाल कौन है?

(A) सईद अहमद
(B) एम. ओ. हसन फ़ारूक मारिकार
(C) श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
(D) कोई नहीं

9. झारखंड की प्रथम आदिवासी महिला राज्यपाल कौन है?

(A) संयुक्ता भाटिया
(B) आनंदी बेन पटेल
(C) श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
(D) राबड़ी देवी

10. झारखंड की प्रथम महिला राज्यपाल कौन है?

(A) संयुक्ता भाटिया
(B) आनंदी बेन पटेल
(C) श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
(D) राबड़ी देवी

11. महाराष्‍ट्र के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) कातीकल शंकरनारायणन
(B) एस सी ज़मीर
(C) चेन्नमनेनी विद्यासागर राव
(D) देवेन्द्र फडणवीस

12. महाराष्‍ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) पृथ्वीराज चह्वाण
(B) देवेंद्र फडणवीस
(C) शरद पवार
(D) विलासराव देशमुख

13. लोकसभा का पीठासीन अधिकारी कौन होता है?

(A) लोकसभा अध्‍यक्ष
(B) लोकसभा उपाध्‍यक्ष
(C) राष्‍ट्रपति
(D) लोकसभा अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष

14. लोकसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं

15. स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव के लिए किस कंपनी ने बैलट बॉक्स की आपूर्ति की थी?

(A) महिंद्रा एंड महिंद्रा
(B) मैसूर आयरन वर्क्स
(C) गोदरेज एंड बॉयस
(D) टाटा स्टील