राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) इंदिरा गाँधी

2. नीतीश कुमार की राजनीतिक पार्टी का क्या नाम है?

(A) राष्ट्रीय जनता दल – राजद
(B) जनता दल (यूनाइटेड) – जदयू
(C) जनता पार्टी
(D) जनता दल

3. नीतीश कुमार पहली बार बिहार के सीएम कब बने थे?

(A) 3 मार्च 1990
(B) 24 जुलाई 1997
(C) 3 मार्च 2000
(D) 24 नवंबर 2005

4. बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) जीतन राम मांझी
(B) राबड़ी देवी
(C) नीतीश कुमार
(D) लालू प्रसाद यादव

5. सिक्किम के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) संचमान लिम्बू
(B) नर बहादुर भंडारी
(C) पवन कुमार चामलिंग
(D) बी. बी. गुरुंग

6. तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) टी ईके पलनीसामी
(B) जयललिता
(C) शशिकला
(D) ओ पनीरसेल्वम

7. तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) चंद्रबाबू नायडू
(B) के. चंद्रशेखर राव
(C) के पलानीस्वामी
(D) सर्बानन्दा सोनवाल

8. राजस्‍थान के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) अशोक गहलोत
(B) वसुन्धरा राजे सिंधिया
(C) उमा भारती
(D) सुषमा स्वराज

9. पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) कैप्टन अमरिन्दर सिंह
(B) प्रकाश सिंह बादल
(C) रजिन्दर कौर भट्ठल
(D) नवजोत सिंह सिद्धू

10. नागालैंड के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) शुरहोजेलि लियोजित्सु
(B) एस॰ सी॰ जमीर
(C) टी॰ आर॰ जेलियांग
(D) नेफ्यू रियो

11. मेघालय के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) मुकुल संगमा
(B) कॉनराड संगमा
(C) डी डी लापांग
(D) दोनकुपर रॉय

12. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?

(A) सुमित्रा महाजन
(B) प्रतिभा पाटील
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इंदिरा गांधी

13. देश के किस राज्य ने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिए है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) पंजाब

14. देश के किस राज्य में सबसे अधिक प्रधानमंत्री दिए हैं?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) आंध्र प्रदेश

15. साढ़े पांच महीने का प्रधानमंत्री का नाम क्या था?

(A) गुलजारीलाल नंदा
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(D) चंद्रशेखर