पत्रकारिता एवं जनसंचार

1. भारतीय प्रेस परिषद (PCI) के अध्यक्ष कौन है? – Press Council of India Chairman

(A) न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू
(B) न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद
(C) न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई
(D) न्यायमूर्ति सी.के. प्रसाद

2. ऑल इंडिया रेडियो का नाम आकाशवाणी कब रखा गया?

(A) 1936 में
(B) 1957 में
(C) 1960 में
(D) 1967 में

3. भारतीय प्रेस परिषद का गठन कब हुआ?

(A) 14 अक्टूबर 2003
(B) 14 अगस्त 1956
(C) 12 अप्रैल, 1992
(D) 4 जुलाई, 1966

4. भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना कब हुई?

(A) 1 जुलाई, 1955
(B) 4 जुलाई, 1966
(C) 1 जून, 2005
(D) 19 अक्टूबर, 1951

5. द्वितीय प्रेस आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) पी. सी. गोस्वामी
(B) के.के. मैथ्यू
(C) न्यायाधीश जे. एस. राज्याध्यक्ष
(D) डॉ. जाकिर हुसैन

6. प्रथम प्रेस आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ. सी पी रामास्वामी अय्यर
(B) न्यायाधीश जे. एस. राज्याध्यक्ष
(C) आचार्य नरेंद्र देव
(D) डॉ. जाकिर हुसैन

7. प्रथम प्रेस आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 29 मई, 1978
(B) 23 सितंबर, 1952
(C) 30 मई, 1950
(D) 23 सितंबर, 1954

8. भारत का पहला इंटरनेट समाचार पत्र कौन सा था?
Question Asked : RPSC Public Relation Officer Exam 2019

(A) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(B) द हिंदू
(C) द टेलीग्राफ
(D) हिंदूस्तान टाइम्स

9. समाचार कहानी के पहले पैराग्राफ को क्या कहा जाता है?
Question Asked : RPSC Public Relation Officer Exam 2019

(A) बीट
(B) लीड
(C) एंकर
(D) स्लग