Online Delhi GK Mock Test in Hindi Question with Answers MCQs

Delhi GK Questions in Hindi MCQ: Here is the quiz based on asked questions of Delhi General Knowledge. Which will prove useful for you for competitive examinations like SSC, Railways, IBPS (Bank), Constable, etc. Apart from this, you can also confirm your numbers in the examinations of the Center and the states. So come, test your knowledge in Delhi General Knowledge and give a maximum answer.

1. सुल्तान गढ़ी का मकबरा किसका है?

  • (A) अल्तमश
  • (B) रजिया
  • (C) नसीरुद्दीन मुहम्मदशाह
  • (D) बलबन

2. दिल्ली की चौड़ाई (उत्तर से दक्षिण की ओर) कितनी है?

  • (A) 36.36 किमी.
  • (B) 40.40 किमी.
  • (C) 45.45 किमी.
  • (D) 48.48 किमी.

3. दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाली पहली और एकमात्र महिला रजिया सुल्ताना किसकी पुत्री थी?

  • (A) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (B) अल्तमश
  • (C) आरामशाह
  • (D) बलबन

4. दिल्ली का राजकीय पक्षी क्या है?

  • (A) मोर
  • (B) कोयल
  • (C) तोता
  • (D) गौरैया

5. दिल्ली पर शासन करने वाले किस गुलाम वंश के शासक की नीति को रक्त और तलवार' की नीति कहा जाता है?

  • (A) बलबन
  • (B) अल्तमश
  • (C) नासिरुद्दीन
  • (D) बहराम

6. मदरसा हौजखास का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) जलालुद्दीन खिलजी
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी
  • (C) सिकंदर लोदी
  • (D) फिरोज तुगलक

7. 'किला राय पिथौरा' का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) अनंगपाल
  • (B) पृथ्वीराज चौहान
  • (C) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (D) अल्तमश

8. दिल्ली का दूसरा शहर 'सीरी' किसने बसाया?

  • (A) जलालुद्दीन खिलजी
  • (B) गयासुद्दीन तुगलक
  • (C) अलाउद्दीन खिलजी
  • (D) नासिरुद्दीन

9. दिल्ली का पहला अखबार 'दिल्ली अखबार' जो कि 1836 में प्रकाशित हुआ था, किस भाषा का अखबार था?

  • (A) उर्दू
  • (B) हिन्दी
  • (C) पंजाबी
  • (D) अंग्रेजी

10. दिल्ली का तीसरा शहर 'तुगलकाबाद' किसने बसाया?

  • (A) मुहम्मद तुगलक
  • (B) फिरोज तुगलक
  • (C) सुल्तान महमूद
  • (D) गयासुद्दीन तुगलक

11. दिल्ली के विकास के लिए सर्वप्रथम ‘मास्टर प्लान' किस वर्ष तैयार किया गया था?

  • (A) 1959 में
  • (B) 1960 में
  • (C) 1961 में
  • (D) 1962 में

12. दिल्ली का चौथा शहर 'जहांपनाह' किसने बसाया?

  • (A) मुहम्मद तुगलक
  • (B) गयासुद्दीन तुगलक
  • (C) फिरोज तुगलक
  • (D) नासिरुद्दीन तुगलक

13. दिल्ली में रिंग रेल सेवा की शुरूआत कब की गई थी?

  • (A) 1981 में
  • (B) 1985 में
  • (C) 1983 में
  • (D) 1982 में

14. नई दिल्ली स्थित अंबेडकर स्टेडियम में कौन-सा खेल खेला जाता है?

  • (A) क्रिकेट
  • (B) फुटबाल
  • (C) टेनिस
  • (D) हॉकी

15. दिल्ली के किस जिले में अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसंख्या रहती है?

  • (A) पश्चिम
  • (B) दक्षिण
  • (C) उत्तर-पश्चिम
  • (D) उत्तर-पूर्व

16. 2011 जनगणना के अनुसार दिल्ली की ग्रामीण महिला जनसंख्या कितनी है?

  • (A) 4,01,886
  • (B) 5.42,663
  • (C) 1,92,721
  • (D) 5,29,996

17. दिल्ली का पहला अंग्रेजी अखबार कौन सा था?

  • (A) द स्टेट्समैन
  • (B) डेलही मेल
  • (C) टाइम्स ऑफ इंडिया
  • (D) द हिंदुस्तान टाइम्स

18. चोर मीनार किसने बनवाई?

  • (A) गयासुद्दीन तुगलक
  • (B) फिरोज तुगलक
  • (C) जलालुद्दीन खिलजी
  • (D) अलाउद्दीन खिलजी

19. दिल्ली की राज्य भाषा क्या है?

  • (A) अंग्रेजी
  • (B) उर्दू
  • (C) पंजाबी
  • (D) हिंदी

20. दिल्ली से रेडियो प्रसारण कब से प्रारम्भ हुआ?

  • (A) 1925
  • (B) 1930
  • (C) 1932
  • (D) 1936

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted