Delhi GK Questions in Hindi

1. दिल्ली में शिक्षा के लिए "मदरसा-ई-मुज्जी" किस शासक के द्वारा स्थापित किया गया था?

  • (A) रजिया सुल्तान
  • (B) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (C) अल्तमश
  • (D) बलबन

2. दिल्ली में मुज्जी कालेज किसके शासन के समय खोला गया था?

  • (A) हुमायूं
  • (B) औरंगजेब
  • (C) अल्तमश
  • (D) बाबर

3. भारत में जनसंख्या के तौर पर दिल्ली का कौन-सा स्थान है?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

4. किस मुगल शासक की मृत्यु के बाद मुगल साम्राज्य का पतन शुरु हो गया था?

  • (A) जहांगीर
  • (B) बहादुरशाह जफर
  • (C) मुहम्मदशाह
  • (D) औरंगजेब

5. चुनाव 2014 में नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र सदस्य कौन है?

  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) मीनाक्षी लेखी
  • (C) उदित राज
  • (D) मनोज तिवारी

6. दिल्ली को भारत की राजधानी का दर्जा कब दिया गया है?

  • (A) 1986
  • (B) 1947
  • (C) 1956
  • (D) 1922

7. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष है?

  • (A) किरण बेदी
  • (B) सुजाता सिंह
  • (C) बरखा सिंह
  • (D) स्मृति ईरानी

8. दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन प्रबन्ध निदेशक कौन है?

  • (A) भीम सेन बस्सी
  • (B) मंगू सिंह
  • (C) मनिंदर सिंह धीर
  • (D) अनंत कुमार

9. दिल्ली में बने कुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी है?

  • (A) 72.5 मीटर
  • (B) 70 मीटर
  • (C) 42.5 मीटर
  • (D) 80 मीटर

10. दिल्ली में अल्तमश के मकबरे का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) रजिया सुल्ताना ने
  • (B) नासिरुद्दीन ने
  • (C) बलबन ने
  • (D) फिरोजशाह तुगलक ने

11. पूर्व प्रधानमंत्री राजीवगांधी के स्मारक को कहा जाता है?

  • (A) वीरभूमि
  • (B) किसान घाट
  • (C) समता स्थल
  • (D) एकता स्थल

12. दिल्ली में कुल कितने उपजिले है?

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 9
  • (D) 3

13. दिल्ली में मछली पालन विभाग की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1943
  • (B) 1940
  • (C) 1947
  • (D) 1945

14. दिल्ली में "सेंट स्टीफेंस चर्च" कहा स्थित है?

  • (A) रकाबगंज में
  • (B) कनॉट प्लेस के पास
  • (C) फतेहपुरी चांदनी चौक
  • (D) पुरानी दिल्ली में

15. दिल्ली को कुल कितने ज़िलों में बँटा हुआ है?

  • (A) नौ
  • (B) दस
  • (C) पांच
  • (D) छ:

16. दिल्ली के किस क्षेत्र में खारी बाओली स्थित है?

  • (A) चांदनी चौक में
  • (B) नई दिल्ली में
  • (C) पुरानी दिल्ली में
  • (D) जोर बाग में

17. दिल्ली में बेगम समरू की कोठी के नाम से जाना जाता है?

  • (A) खारी बाओली
  • (B) भागीरथ पैलेस
  • (C) खूनी दरवाजा
  • (D) भूलभुलैया

18. भारत की राजधानी दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री इनमें से कौन हैं?

  • (A) सुनीता त्यागी
  • (B) सोनिया गांधी
  • (C) सुषमा स्वराज
  • (D) शीला दीक्षित

19. 1352 ई. ने दिल्ली के किस शासक ने मदरसा हौजखास की मदद करवायी थी?

  • (A) अकबर ने
  • (B) शेरशाह सूरी ने
  • (C) फिरोजशाह तुगलक ने
  • (D) हुमायू ने

20. किसको वास्त कला का "नगीना" कहा जाता है?

  • (A) मदरसा हौजखास को
  • (B) शेरमंडल को
  • (C) अतगा खां का मकबरे को
  • (D) लाल किले को

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted