Online Delhi GK Test in Hindi | दिल्ली सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Online Delhi GK Test in Hindi : दिल्ली सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी यहां टेस्ट के रूप में दिया गया है। जो केंद्र की परीक्षाओं के अलावा सभी राज्यों की परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगी। ☑️ Delhi GK Test in Hindi से आप 2 नंबर पक्के कर सकते है। तो देर किस बात की, अभी अपने दिल्ली सामान्य ज्ञान को परखें।

1. राजा दिलू, जिसके नाम पर दिल्ली नाम पड़ा, वह किस वंश का था?

  • (A) मयूर वंश
  • (B) सूर्य वंश
  • (C) गौतम वंश
  • (D) गहलौत वंश

2. दिल्ली का पांचवां शहर 'फिरोजाबाद' किसने बसाया?

  • (A) गयासुद्दीन तुगलक
  • (B) मुहम्मद तुगलक
  • (C) फिरोज तुगलक
  • (D) बहलोल लोदी

3. इंद्रप्रस्थ का दूसरा नाम क्या था?

  • (A) कृष्णप्रस्थ
  • (B) खण्डप्रस्थ
  • (C) अमारप्रस्थ
  • (D) सोनप्रस्थ

4. दिल्ली के छठे शहर 'दीन पनाह' को किसने बसाया?

  • (A) बाबर
  • (B) हुमायूं
  • (C) शेरशाह सूरी
  • (D) अकबर

5. यूनानी भूगोलवेता प्लुटोमी जो कि दूसरी सदी में भारत आया था, ने अपने एटलस में दिल्ली को क्या संबोधित किया है?

  • (A) दलाई
  • (B) दिल्ली
  • (C) दाइदला
  • (D) इन्द्रापाट

6. किस शासक ने दीन-ए-इलाही' धर्म को चलाया था?

  • (A) बाबर
  • (B) हुमायूं
  • (C) शेरशाह सूरी
  • (D) अकबर

7. तैमूर लंग के आक्रमण के समय दिल्ली का सुल्तान कौन था?

  • (A) सैयद महमूद
  • (B) कैकुबाद
  • (C) फिरोज तुगलक
  • (D) महमूद तुगलक

8. दिल्ली के सातवें शहर 'शाहजहांबाद' को किसने बसाया?

  • (A) शाहजहां
  • (B) अकबर
  • (C) जहांगीर
  • (D) औरंगजेब

9. राय पिथौरा किसे कहा जाता था?

  • (A) पृथ्वीराज चौहान
  • (B) अनंगपाल
  • (C) विग्रहराज
  • (D) उपर्युक्त कोई नहीं

10. दिल्ली में लाल किला, जामा मस्जिद और मयूर सिंहासन का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया?

  • (A) हुमायूं
  • (B) अकबर
  • (C) जहांगीर
  • (D) शाहजहां

11. 'दीन पनाह' दिल्ली का कौन सा शहर था?

  • (A) पांचवां
  • (B) छठा
  • (C) चौथा
  • (D) सातवां

12. सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर की हत्या किस मुगल शासक ने करवाई थी?

  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहां
  • (C) जहांगीर
  • (D) औरंगजेब

13. शाहजहांबाद दिल्ली का कौन सा शहर था?

  • (A) पांचवां
  • (B) छठा
  • (C) सातवां
  • (D) आठवां

14. दिल्ली में 'कुवत-उल-इस्लाम' मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (B) अल्तमश
  • (C) बलबन
  • (D) इनमें से किसी ने नहीं

15. राष्ट्रपति भवन किस पहाड़ी पर स्थित है?

  • (A) दिल्ली रीज
  • (B) रायसीना पहाड़ी
  • (C) विलिंगटन रीज
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि स्थल का क्या नाम है?

  • (A) शांतिवन
  • (B) राजघाट
  • (C) शक्ति स्थल
  • (D) विजय घाट

17. दिल्ली का संपूर्ण क्षेत्रफल कितना है?

  • (A) 1120 वर्ग किमी.
  • (B) 1280 वर्ग किमी.
  • (C) 1483 वर्ग किमी.
  • (D) 2483 वर्ग किमी.

18. 'शांति वन' किस नेता की 'समाधि स्थल' का नाम है?

  • (A) इन्दिरा गांधी
  • (B) राजीव गांधी
  • (C) जवाहर लाल नेहरू
  • (D) महात्मा गांधी

19. दिल्ली में यमुना किस गांव में प्रवेश करती है?

  • (A) पाला गांव
  • (B) जैनपुर गांव
  • (C) लिबासपुर गांव
  • (D) माधोपुर गांव

20. भारत की राजधानी का कलकत्ता (अब कोलकाता) से दिल्ली हस्तांतरण कब हुआ?

  • (A) 1905
  • (B) 1907
  • (C) 1910
  • (D) 1911

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted