दिल्ली सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर इन हिंदी | Delhi GK Questions in Hindi MCQ

Delhi GK Questions in Hindi MCQ : दिल्ली सामान्य ज्ञान यानि Delhi GK के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों पर आधारित क्विज यहां दी गयी है। जो आपके लिए SSC, रेलवे, IBPS (बैंक), कांस्टेबल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इसके अलावा केंद्र व राज्यों की परीक्षाओं में भी अपने नंबर पक्के कर सकते है। तो आइये, दिल्ली सामान्य ज्ञान में अपने ज्ञान को परखे और ज्यादा से ज्यादा सही उत्तर दे।

1. दिल्ली में राज्य सभा सदस्यों की संख्या कितनी है?

  • (A) 3
  • (B) 2
  • (C) 4
  • (D) 1

2. दिल्ली में विधान सभा सदस्यों की संख्या कितनी है?

  • (A) 50
  • (B) 60
  • (C) 70
  • (D) 75

3. दिल्ली स्थित लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माता कौन है?

  • (A) शाहजहां
  • (B) जहांआरा
  • (C) औरंगजेब
  • (D) जीनत महल

4. किस संविधान संशोधन के फलस्वरूप दिल्ली में विधान सभा का गठन हुआ?

  • (A) 69वें
  • (B) 72वें
  • (C) 75वें
  • (D) 78वें

5. दाराशिकोह ने हिंदू एवं मुस्लिम धर्म की तुलना करते हुए किस पुस्तक की रचना की?

  • (A) मजमा-ए-बहराइन
  • (B) सिर-ए-अकबर
  • (C) फरिश्ता-ए-बहराइन
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. कुतुबमीनार किसे समर्पित है?

  • (A) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (B) मोइउद्दीन चिश्ती
  • (C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
  • (D) इल्तुतमिश

7. दिल्ली में दूरदर्शन का पहला प्रसारण कब प्रारभ हुआ?

  • (A) 1950
  • (B) 1955
  • (C) 1959
  • (D) 1962

8. सबसे पहले जंतर-मंतर कहां बनी?

  • (A) उज्जैन
  • (B) बनारस
  • (C) मथुरा
  • (D) दिल्ली

9. चुनाव आयोग किस धारा के अन्तर्गत व्यावहारिक परन्तु नियत एक सदस्यीय राजधानी चुनाव क्षेत्रों का निर्धारण एवं वितरण करेगा?

  • (A) धारा-3
  • (B) धारा-24
  • (C) धारा-324
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. नई दिल्ली का क्षेत्र किस राजा का था?

  • (A) जयपुर राजा
  • (B) जोधपुर राजा
  • (C) मेवाड़ राजा
  • (D) उदयपुर राजा

11. विधान सभा के एक सत्र (अन्तिम दिन) से दूसरे सत्र (प्रथम दिन) के बीच की अवधि अधिकतम कितने दिनों की होती है?

  • (A) 3 माह
  • (B) 4 माह
  • (C) 5 माह
  • (D) 6 माह

12. बाल साहिब गुरुद्वारा किसे समर्पित है?

  • (A) गुरु नानक
  • (B) गुरु हरिकिशन
  • (C) गुरु हरिराय
  • (D) गुरु रामराय

13. गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

  • (A) अल्तमश
  • (B) नासिरुद्दीन
  • (C) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (D) बलबन

14. दिल्ली की लगभग कितनी प्रतिशत आबादी कृषि कार्य में लगी हुई है?

  • (A) 30 प्रतिशत
  • (B) 40 प्रतिशत
  • (C) 50 प्रतिशत
  • (D) 60 प्रतिशत

15. किस शासक को 'लाखबख्श' कहा जाता है?

  • (A) फिरोज तुगलक
  • (B) बलबन
  • (C) अल्तमश
  • (D) कुतुबुद्दीन ऐबक

16. किस वर्ष से दिल्ली का एक पृथक उच्च न्यायालय अस्तित्व में आया?

  • (A) 1955 से
  • (B) 1959 से
  • (C) 1966 से
  • (D) 1975 से

17. दिल्ली स्थित विक्रमादित्य द्वितीय का लौह स्तम्भ कितना ऊंचा है?

  • (A) 7.20 मीटर
  • (B) 8.60 मीटर
  • (C) 9.20 मीटर
  • (D) 9.40 मीटर

18. दिल्ली की भौगोलिक सीमा किससे जुड़ी है?

  • (A) उत्तर तथा पश्चिम में हरियाणा, दक्षिण में पंजाब एवं पूर्व में उत्तर प्रदेश
  • (B) उत्तर, पश्चिम तथा दक्षिण में हरियाणा एवं पूर्व में उत्तर प्रदेश
  • (C) उत्तर, पश्चिम तथा दक्षिण में हरियाणा एवं पूर्व में उत्तराखंड
  • (D) उत्तर, पश्चिम में पंजाब, दक्षिण में हरियाणा तथा पूर्व में उत्तर प्रदेश से

19. अष्टकोणीय मस्जिद मोठ का निर्माण किसके काल का है?

  • (A) गुलाम वंश
  • (B) तुगलक वंश
  • (C) खिलजी वंश
  • (D) लोदी वंश

20. दिल्ली की लंबाई (पूर्व से पश्चिम की ओर) कितनी है?

  • (A) 40.21 किमी.
  • (B) 45.00 किमी.
  • (C) 51.90 किमी.
  • (D) 60.57 किमी.

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted