Delhi GK Quiz Questions in Hindi | दिल्ली सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Delhi GK Quiz Questions in Hindi : दिल्ली सामान्य ज्ञान के अंतर्गत यहां Delhi GK के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। जो आपके लिए एसएससी, रेलवे, ibps (बैंक) जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इसके अलावा केंद्र व राज्यों की परीक्षाओं में भी 1 नंबर पक्का हो सकता है। तो आइये, दिल्ली सामान्य ज्ञान में अपने ज्ञान को परखे और ज्यादा से ज्यादा सही उत्तर दे।

1. यमुना नदी की दिशा क्या है?

  • (A) उत्तर-पूर्व
  • (B) दक्षिण-पूर्व
  • (C) दक्षिण-उत्तर
  • (D) उत्तर-दक्षिण

2. दिल्ली में मानसून काल कितना होता है?

  • (A) 30 दिन लगभग
  • (B) 29 दिन लगभग
  • (C) 23 दिन लगभग
  • (D) 35 दिन लगभग

3. पूर्व में वायसराय निवास जो वर्तमान में राष्ट्रपति भवन है इसका डिजाइन किसने तैयार किया था?

  • (A) ल्युटियन
  • (B) इर्विन
  • (C) मैग्नेम
  • (D) इनमें से किसी ने नहीं

4. दिल्ली समुद्र तल से कितने फीट की ऊंचाई पर है?

  • (A) 650 फीट
  • (B) 700 फीट
  • (C) 800 फीट
  • (D) 720 फीट

5. दिल्ली का राजकीय पशु क्या है?

  • (A) शेर
  • (B) जंगली भैंसा
  • (C) हाथी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. इंडिया गेट किस सन् में बनकर तैयार हुआ?

  • (A) 1925
  • (B) 1931
  • (C) 1939
  • (D) 1941

7. दिल्ली को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा कब दिया गया था?

  • (A) 1956 में
  • (B) 1957 में
  • (C) 1958 में
  • (D) 1959 में

8. इंडिया गेट भारतीय सेना के प्रथम विश्व युद्ध में कितने शहीद हुए जवानों की याद में बना है?

  • (A) 30,000
  • (B) 60,000
  • (C) 90,000
  • (D) 1,00,000

9. दिल्ली के शहरी क्षेत्रों का क्षेत्रफल कितना है?

  • (A) 450.78 वर्ग किमी.
  • (B) 500.24 वर्ग किमी.
  • (C) 600.45 वर्ग किमी.
  • (D) 1113.65 वर्ग किमी.

10. दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों का क्षेत्रफल कितना है?

  • (A) 369.35 वर्ग किमी.
  • (B) 680.58 वर्ग किमी.
  • (C) 580.46 वर्ग किमी.
  • (D) 740.45 वर्ग किमी.

11. 2011 जनगणना के अनुसार दिल्ली की कुल जनसंख्या कितनी है?

  • (A) 15,542,678
  • (B) 17,657,548
  • (C) 14,486,397
  • (D) 16,787,941

12. इंडिया गेट के पास बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को किस वर्ष राष्ट्र को समर्पित किया गया?

  • (A) 2016 में
  • (B) 2017 में
  • (C) 2018 में
  • (D) 2019 में

13. दिल्ली के प्रथम उपराज्यपाल (तत्कालीन मुख्य आयुक्त) कौन थे?

  • (A) एन. एन. झा
  • (B) शंकर प्रसाद
  • (C) भगवान सहाय
  • (D) जगमोहन

14. गुरुद्वारा शीशगंज किसे समर्पित है?

  • (A) गुरु तेग बहादुर
  • (B) गुरु हरिकिशन
  • (C) गुरु गोविन्दसिंह
  • (D) गुरु रामदास

15. दिल्ली किस नदी के किनारे बसी हुई है?

  • (A) गंगा
  • (B) यमुना
  • (C) गोदावरी
  • (D) सतलज

16. दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री होने का श्रेय किसे प्राप्त है?

  • (A) शीला दीक्षित
  • (B) सुषमा स्वराज
  • (C) कृष्णा तीरथ
  • (D) आरती मेहरा

17. खैरूल मंजिल मस्जिद का निर्माण किसके शासन काल में हुआ था?

  • (A) अकबर
  • (B) जहांगीर
  • (C) शाहजहां
  • (D) औरंगजेब

18. दिल्ली में गांवों की संख्या कितनी है?

  • (A) 112
  • (B) 180
  • (C) 170
  • (D) 150

19. दिल्ली में लोक सभा सदस्यों की संख्या कितनी है?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 7

20. सीरी स्थित अलाउद्दीन के खूबसूरत महल का नाम क्या है?

  • (A) कसरे-हजर-सतन
  • (B) लाल महल
  • (C) महल-ए-सौगात
  • (D) दरवाजे-हिन्द

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted