Delhi GK Test in Hindi

1. दिल्ली का पहला शहर था?

  • (A) तुगलकाबाद
  • (B) सीरी
  • (C) राय पिथौरा
  • (D) फिरोजाबाद

2. दिल्ली इस्लामिक शिक्षा क महत्वपूर्ण केन्द्र किस काल में रहा?

  • (A) मध्य काल में
  • (B) अधूनिक काल में
  • (C) प्राचीन काम में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

3. भारतीय संविधान के कौन से संशोधन के तहत दिल्ली को भारत की राजधानी का दर्जा दिया गया है?

  • (A) 28 वें
  • (B) 42 वें
  • (C) 89 वें
  • (D) 69 वें

4. किसने खालसा पंथ की स्थापना की थी?

  • (A) गुरु नानक
  • (B) गुरु अर्जुन देव
  • (C) गुरु गोविन्दसिंह
  • (D) गुरु तेगबहादुर

5. औरंगजेब की मृत्यु कब हुई थी?

  • (A) 1707 ई.
  • (B) 1710 ई
  • (C) 1703 ई.
  • (D) 1712 ई.

6. दिल्ली में भारतीय रेलवे का कौन-सा मुख्यालय है?

  • (A) पूर्वी रेलवे
  • (B) उत्तर रेलवे
  • (C) पश्चिमी रेलवे
  • (D) सेंट्रल रेलवे

7. दिल्ली राज्य में विधान सभा अध्यक्ष कौन है?

  • (A) मनोज तिवारी
  • (B) हर्षवर्धन
  • (C) मनिंदर सिंह धीर
  • (D) बरखा सिंह

8. दिल्ली पुलिस आयुक्त कौन है?

  • (A) मनिंदर सिंह धीर
  • (B) मंगू सिंह
  • (C) उदित राज
  • (D) भीम सेन बस्सी

9. दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1986
  • (B) 1855
  • (C) 1966
  • (D) 1958

10. किस व्यक्ति की समाधि स्थल को किसान घाट कहा जाता है?

  • (A) ज्ञानी जैल सिंह
  • (B) बाबू जगजीवनराम
  • (C) चौधरी चरण सिंह
  • (D) लालबहादुर शास्त्री

11. भारत के पूर्व उपप्रधान मंत्री बाबू जगजीवनराम का समाधि स्थल है?

  • (A) शक्ति स्थल
  • (B) एकता स्थल
  • (C) वीरभूमि
  • (D) समता स्थल

12. किस वर्ष में दिल्ली को एक संघ राज्य क्षेत्र के रूप में स्थापित घोषित किया गया है?

  • (A) 1859
  • (B) 1987
  • (C) 1986
  • (D) 1956

13. दिल्ली नगर निगम का पहला आम चुनाव कब हुआ था?

  • (A) 1968
  • (B) 1950
  • (C) 1958
  • (D) 1965

14. दिल्ली में रिंग रोड किस मार्ग को कहा जाता है?

  • (A) महात्मा गांधी मार्ग को
  • (B) माल रोड़ को
  • (C) शेरशाहसूरी मार्ग को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?

  • (A) 2000
  • (B) 1986
  • (C) 1956
  • (D) 1922

16. दिल्ली में "चूड़ी वाली की हवेली" किसे कहते है?

  • (A) भगीरथ पैलेस को
  • (B) खारी बाओली को
  • (C) भूलभुलैया को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. खूनी दरवाजा कहा स्थित है?

  • (A) दिल्ली
  • (B) आगरा
  • (C) अमृतसर
  • (D) इलाहाबाद

18. किसने सबसे लंबे समय तक दिल्ली में मुख्यमंत्री पद संभाला है?

  • (A) सोनिया गांधी
  • (B) शीला दीक्षित
  • (C) सुषमा स्वराज
  • (D) प्रियंका गांधी

19. दिल्ली के पुराने किले के अंदर शेरमंडल का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) शेरशाहसूरी
  • (B) हुमायूं
  • (C) अकबर
  • (D) अलाउद्दीन खिलजी

20. किस शहर में "मदरसा हौजखास" स्थित है?

  • (A) मथुरा
  • (B) आगरा
  • (C) दिल्ली
  • (D) इलाहाबाद

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted