Delhi GK Question Answer in Hindi

1. 1857 ई. में हिन्दु-मुस्लिमों ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी आवाज उठाई उस समय दिल्ली का बादशाह कौन था?

  • (A) मुहम्मद शाह
  • (B) शाहआलम
  • (C) अहमदशाह
  • (D) बहादुरशाह जफर

2. दिल्ली के किस शासक द्वारा "दो गज जमीं भीं न मिली कूचे-ऐ-यार में" नामक कविता है?

  • (A) मुहम्मदशाह
  • (B) बहादुरशाह जफर
  • (C) शाहआलम
  • (D) औरंगजेब

3. दिल्ली में बने हुमायुं का मकबरा की स्थापना कब हुई?

  • (A) 1560
  • (B) 1890
  • (C) 1758
  • (D) 1658

4. 1912 ई. में भारत की राजधानी दिल्ली के सुसज्जित करने का दायित्व किसे दिया गया?

  • (A) इडविन ल्युटियन
  • (B) सर डेविड अचटर्नेली
  • (C) लॉर्ड क्लाइव
  • (D) हरबर्ट बेकर

5. सम्पूर्ण नई दिल्ली का निर्माण कब पुरा हुआ था?

  • (A) 1937 ई.
  • (B) 1931 ई.
  • (C) 1918 ई.
  • (D) 1911 ई.

6. नई दिल्ली में पहले पुलिस आयुक्त कौन थे?

  • (A) आदित्यनाथ झा
  • (B) सुंदर लाल मिश्रा
  • (C) जे एन चतुर्वेदी
  • (D) एम.सी. चतुर्वेदी

7. दिल्ली में कालकाजी मन्दिर स्थित है?

  • (A) चांदनी-चौक
  • (B) नेहरू प्लेस के दक्षिण में
  • (C) हरि कृष्ण पहाड़ी पर
  • (D) लाल किले में

8. किस मन्दिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है?

  • (A) अक्षरधाम मन्दिर
  • (B) छतरपुर मन्दिर
  • (C) श्री राधा पार्थसारथी मन्दिर
  • (D) बिड़ला मन्दिर

9. दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

  • (A) गुरमुख निहाल वर्मा
  • (B) मदन लाल मिश्रा
  • (C) चौधरी ब्रह्म प्रकाश
  • (D) बालेश्वर खुराणा

10. दिल्ली में स्थित संसद भवन के बरामदे में खम्भों की संख्या कितनी है?

  • (A) 122
  • (B) 144
  • (C) 127
  • (D) 187

11. दिल्ली में सचिवालय भवन बनकर कब तैयार हुआ था?

  • (A) 1940 ई. में
  • (B) 1925 ई. में
  • (C) 1930 ई. में
  • (D) 1945 ई. में

12. किस सन में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत हुई थी?

  • (A) 1998
  • (B) 2012
  • (C) 2002
  • (D) 2003

13. दिल्ली में "भूल भुलैया" कहॉं स्थित है?

  • (A) चांदनी चौक
  • (B) फतेहपुरी मस्जिद व लाहौरी गेट के बीच में
  • (C) कुतुब-महरौली मार्ग पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. दिल्ली में स्थित "सफदरजंग के मकबरे" का निर्माण कब हुआ था?

  • (A) 1753-54 ई. में
  • (B) 1750-51 ई. में
  • (C) 1740-41 ई. में
  • (D) 1759-60 ई. में

15. भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग के द्वारा दिल्ली में कुल कितने धरोहर स्थल घोषित किए हैं?

  • (A) 1300
  • (B) 1500
  • (C) 1140
  • (D) 1200

16. दिल्ली में यमुना नदी किनारे पर स्थित राजघाट क्या है?

  • (A) इंदिरा गांधी का समाधि स्थल
  • (B) सार्वजनिक धार्मिक स्नान स्थल
  • (C) महात्मा गांधी का समाधि स्थल
  • (D) पं. जवाहरलाल नेहरू का का समाधि स्थल

17. भारत के किस शहर में राष्ट्रीय समाधि स्थल स्थित है?

  • (A) अहमदाबाद
  • (B) मुम्बई
  • (C) दिल्ली
  • (D) आगरा

18. दिल्ली में निजी वाहन की संख्या कितनी % है?

  • (A) 40 %
  • (B) 30 %
  • (C) 35 %
  • (D) 52 %

19. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समाधि को किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) शक्ति स्थल
  • (B) शांतिवन
  • (C) विजय घाट
  • (D) वीरभूमि

20. दिल्ली में विजय घाट स्मारक है?

  • (A) इन्दिरा गांधी
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री
  • (C) चौधरी चरण सिंह
  • (D) राजीव गांधी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted