Haryana District GK Quiz MCQ Questions and Answers in Hindi

Haryana GK MCQ Questions in Hindi: यहां हरियाणा राज्य के 22 जिलों से संबंधित जीके के 20 सवालों को प्रश्नोत्तरी के रूप में दिया गया है। जो हरियाणा सामान्य ज्ञान में आपको मजबूती प्रदान करेगें। साथ ही, अगर आप हरियाणा सरकार की किसी प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने जा रहे है, तो हरियाणा के जिलें से जुड़े इन सवालों का जवाब देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। तो पहले प्रश्न से शुरू करते है–

1. हरियाणा लोक सेवा आयोग कहां स्थित है?

  • (A) सोनीपत
  • (B) पानीपत
  • (C) करनाल
  • (D) पंचकुला

2. चरखी-दादरी कब जिला बना?

  • (A) दिसंबर, 2014
  • (B) दिसंबर, 2016
  • (C) दिसंबर, 2013
  • (D) दिसंबर, 2015

3. हरियाणा में मंजी साहिब गुरुद्वारा कहां पर स्थित है?

  • (A) पानीपत
  • (B) जींद
  • (C) रोहतक
  • (D) अंबाला

4. अंबाला किस फल के लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) तरबूज
  • (B) आम
  • (C) कटहल
  • (D) सेब

5. वैज्ञानिक उपकरणों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध नगर कौन-सा है?

  • (A) अंबाला
  • (B) गुरुग्राम
  • (C) पानीपत
  • (D) हिसार

6. राष्ट्रीय डेयरी संस्थान कहां स्थित है?

  • (A) करनाल
  • (B) सिरसा
  • (C) पानीपत
  • (D) भिवानी

7. करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का निर्यात विदेशों में भी किया जाता है?

  • (A) लिबर्टी जूतों का
  • (B) पेंट का
  • (C) लकड़ी के फर्नीचर का
  • (D) स्टील के फर्नीचर का

8. करनाल, हरियाणा में मेडिकल यूनिवर्सिटी किसके नाम से प्रस्तावित है?

  • (A) चौधरी देवीलाल
  • (B) ए पी जे अब्दुल कलाम
  • (C) कल्पना चावला
  • (D) करनाल

9. हरियाणा में स्वर्ण नगरी कौनसी है?

  • (A) पानीपत
  • (B) अंबाला
  • (C) रेवाड़ी
  • (D) सोनीपत

10. हरियाणा के किस जिले में एटलस साइकिल उद्योग स्थित है?

  • (A) हिसार
  • (B) सोनीपत
  • (C) फरीदाबाद
  • (D) सिरसा

11. हरियाणा के किस जिले को 'एजुकेशन कैपिटल' भी कहा जाता है?

  • (A) महेंद्रगढ़
  • (B) सोनीपत
  • (C) पानीपत
  • (D) जींद

12. हरियाणा के किस जिले को 'हरियाणा की काशी' कहां जाता है?

  • (A) रोहतक
  • (B) पंचकुला
  • (C) कुरुक्षेत्र
  • (D) भिवानी

13. गोरखपुर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस जिले में स्थित है?

  • (A) भिवानी
  • (B) कैथल
  • (C) फतेहाबाद
  • (D) झज्जर

14. भारत में मिनी क्यूबा किसे कहा जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुक्केबाज आते हैं?

  • (A) भिवानी
  • (B) अंबाला
  • (C) करनाल
  • (D) पलवल

15. कुरुक्षेत्र जिले की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

  • (A) वर्ष 1966
  • (B) वर्ष 1973
  • (C) वर्ष 1989
  • (D) वर्ष 1995

16. यूरिया संयंत्र कौन-से जिले में स्थित है?

  • (A) सोनीपत
  • (B) महेंद्रगढ़
  • (C) पानीपत
  • (D) पंचकुला

17. पंचकुला जिले की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

  • (A) 1966
  • (B) 1989
  • (C) 1995
  • (D) 1999

18. नाडा साहिब गुरुद्वारा किस जिले में स्थित है?

  • (A) कैथल
  • (B) जींद
  • (C) पंचकुला
  • (D) महेंद्रगढ़

19. यूनेस्को में सम्मिलित यादवेंद्र गार्डन किस जिले में अवस्थित है?

  • (A) पंचकुला
  • (B) अंबाला
  • (C) हिसार
  • (D) कैथल

20. पंचकुला किसके लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) घड़ियों के लिए
  • (B) बर्तनों के लिए
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए
  • (D) धूप के चश्मों के लिए

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted