Online Haryana GK Mock Test in Hindi Questions and Answers Quiz

Haryana GK Quiz in Hindi Online : यहां हरियाणा जीके के 15 सवालों को दिया गया है। जो हरियाणा सामान्य ज्ञान के सभी टॉपिकों पर आधारित है। अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन सवालों का जवाब देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। तो पहले प्रश्न से शुरू करते है–

1. भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे?

  • (A) चौधरी देवी लाल
  • (B) गुलजारीलाल नंदा
  • (C) मदन मोहन मालवीय
  • (D) भगवत दयाल शर्मा

2. भारत की प्रथम महिला उपराज्यपाल बनने का गौरव किसे प्राप्त है?

  • (A) चंद्रावती को
  • (B) सुचेता कृपलानी को
  • (C) सरोजनी नायडू को
  • (D) सुषमा स्वराज को

3. हरियाणा की कौनसी पहली महिला राजनीतिज्ञ, जिन्होंने एक राज्य की राज्यपाल के रूप में कार्य किया था?

  • (A) शन्नो देवी
  • (B) चंद्रावती
  • (C) चंद्रकला
  • (D) रेणुका विश्नोई

4. शंकर जादूगर की जन्म स्थली कहां है?

  • (A) ऐलनाबाद
  • (B) कैथल
  • (C) हांसी
  • (D) हिसार

5. ब्रिटिश सरकार द्वारा 'सर' की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?

  • (A) पं. श्रीराम शर्मा
  • (B) चौ. छाजूराम
  • (C) उदयभान सिंह
  • (D) रामकृष्ण गुप्ता

6. कवि बाणभट्ट ने सम्राट हर्ष का जीवन चरित्र अपने किस ग्रंथ में लिखा है?

  • (A) रत्नावली
  • (B) नागानंद
  • (C) कादंबरी
  • (D) हर्षचरित

7. ह्वेनसांग किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था?

  • (A) समुद्रगुप्त
  • (B) हर्षवर्धन
  • (C) शाहजहां
  • (D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

8. ह्वेनसांग कहां का एक यात्री था?

  • (A) अंग्रेजी
  • (B) रोमन
  • (C) चीनी
  • (D) पुर्तगाली

9. 'अनंगताल सरोवर' का निर्माण किसने करवाया?

  • (A) महिपाल
  • (B) हेमचंद्र
  • (C) अनंगपाल द्वितीय
  • (D) हसन खां मेवाती

10. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था?

  • (A) 1191 ई.
  • (B) 1194 ई.
  • (C) 1291 ई.
  • (D) 1299 ई.

11. तराइन का द्वितीय युद्ध किसके बीच में हुआ था?

  • (A) पृथ्वीराज चौहान-मुहम्मद गोरी
  • (B) पृथ्वीराज चौहान-गजनवी
  • (C) मुहम्मद गोरी-जयचद्र
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. पृथ्वीराज चौहान एवं मुहम्मद गोरी के मध्य तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ?

  • (A) 1191 ई.
  • (B) 1192 ई.
  • (C) 1526 ई.
  • (D) 1528 ई.

13. 'पृथ्वीराज रासो' के रचयिता कौन हैं?

  • (A) सूरदास
  • (B) बाणभट्ट
  • (C) पृथ्वीराज चौहान
  • (D) चंदबरदाई

14. भरतपुर नगर की स्थापना किसने की थी?

  • (A) राणा सांगा
  • (B) राजा जयसिंह
  • (C) सूरजमल
  • (D) ज्योतिराव सिंधिया

15. बंदा बैरागी का वास्तविक नाम क्या था?

  • (A) रामदेव
  • (B) लक्ष्मण देव
  • (C) रामदास
  • (D) लक्ष्मण दास

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted