Haryana GK Quiz in Hindi

1. हरियाणा का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 1 नवंबर 1966
  • (B) 1 नवंबर 1967
  • (C) 1 नवंबर 1968
  • (D) 1 नवंबर 1969

2. हरियाणा में कितने जिले हैं?

  • (A) 19
  • (B) 21
  • (C) 22
  • (D) 29

3. हरियाणा का राजकीय पशु कौन-सा है?

  • (A) घोडा
  • (B) खरगोश
  • (C) वानर
  • (D) कला मृग

4. हरियाणा का राजकीय पक्षी कौन-सा है?

  • (A) कौवा
  • (B) हंस
  • (C) कला तीतर
  • (D) उल्लु

5. हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियां स्थित हैं?

  • (A) उत्तर-पश्चिमी
  • (B) दक्षिणी-पूर्वी
  • (C) दक्षिणी-पश्चिमी
  • (D) उत्तरी-पूर्वी

6. हरियाणा में भिवानी नहर किस नहर से निकाली गई है?

  • (A) भाखड़ा नहर से
  • (B) पूर्वी यमुना नहर से
  • (C) पश्चिमी यमुना नहर से
  • (D) गुड़गांव नहर से

7. हरियाणा प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय हिसार में धान पर शोधकार्य कब शुरू किया गया?

  • (A) 1966 में
  • (B) 1970 में
  • (C) 1974 में
  • (D) 1989 में

8. कुरुक्षेत्र में किस स्थान पर गन्ना मिल है?

  • (A) शाहबाद मारकण्डा
  • (B) बबैन
  • (C) लाडवा
  • (D) पेहवा

9. हथली कुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले से संबंधित है?

  • (A) यमुनानगर
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) रोहतक
  • (D) गुरुग्राम

10. हरियाणा में किस स्थान को नवग्रह कुण्डों के स्थित होने के कारण छोटी काशी भी कहा जाता है?

  • (A) नारनौल को
  • (B) कुरुक्षेत्र को
  • (C) गुड़गावं को
  • (D) कैथल को

11. कुरुक्षेत्र में थानेसर सिटी स्टेशन के समीप कौन सा प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है?

  • (A) ढोसी तीर्थ स्थल
  • (B) ब्रह्म सरोवर
  • (C) हटकेश्वर
  • (D) पुण्डरीका सरोवर

12. हरियाणा में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाबी भाषा को किस स्थान पर रखा गया है?

  • (A) प्रथम
  • (B) चतुर्थ
  • (C) तृतीय
  • (D) द्वितीय

13. महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय हरियाणा के किस नगर में स्थित है?

  • (A) रोहतक
  • (B) रेवाड़ी
  • (C) फरीदाबाद
  • (D) हिसार

14. सलारगंज गेट हरियाणा के किस नगर में स्थित है?

  • (A) हिसार
  • (B) अम्बाला
  • (C) पानीपत
  • (D) रोहतक

15. मुगलकालीन 'मटिया किला' हरियाणा में कहां पर स्थित है?

  • (A) होडल
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) पलवल
  • (D) बल्लभगढ

16. बेरी नामक प्राचीन कस्बा हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

  • (A) जिला कुरुक्षेत्र
  • (B) जिला करनाल
  • (C) जिला यमुनानगर
  • (D) जिला रोहतक

17. यमुनानगर के समीप किस स्थान पर महाभारत कालीन पातालेश्वर महादेव मंदिर स्थित है?

  • (A) सढौरा
  • (B) रादौर
  • (C) जगाधरी
  • (D) बुढ़िया

18. हरियाणा में स्थानेश्वर मंदिर का पुनर्निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?

  • (A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा
  • (B) नरवर्धन द्वारा
  • (C) हर्षवर्धन द्वारा
  • (D) मराठा सदाशिव राव द्वारा

19. ग्यारह रुद्री शिव मंदिर हरियाणा के किस नगर में स्थित है?

  • (A) पानीपत
  • (B) कैथल
  • (C) जींद
  • (D) हिसार

20. हरियाणा की कौन-सी नहर दिल्ली में अखोला नामक स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है?

  • (A) भाखड़ा नहर
  • (B) पूर्वी यमुना नहर
  • (C) गुड़गांव नहर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted