Haryana Ke Jile District GK Quiz Questions and Answers in Hindi

Haryana District GK Quiz in Hindi: यहां हरियाणा के जिलें से संबंधित जीके के 15 सवालों को दिया गया है। जो हरियाणा सामान्य ज्ञान के 22 जिलों पर आधारित है। अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो हरियाणा के जिलें से जुड़े इन सवालों का जवाब देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। तो पहले प्रश्न से शुरू करते है–

1. एशिया का सबसे बड़ा पशु फार्म कहां स्थित है?

  • (A) पानीपत में
  • (B) अंबाला में
  • (C) बावल में
  • (D) हिसार में

2. हरियाणा राष्ट्रीय उद्योग अनुवर्षधान संस्थान हिसार में किस वर्ष स्थापित किया गया था?

  • (A) वर्ष 1982
  • (B) वर्ष 1985
  • (C) वर्ष 1986
  • (D) वर्ष 1988

3. जयंती पुरातात्विक संग्रहालय किस जिले में स्थित है?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) जींद
  • (C) सिरसा
  • (D) महेंद्रगढ़

4. 'हरियाणा के हृदय' के रूप में किस जिले को जाना जाता है?

  • (A) जींद
  • (B) हिसार
  • (C) अंबाला
  • (D) पंचकुला

5. हरियाणा के किस जिले को हरियाणा का पेरिस कहा जाता है?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) रोहतक
  • (C) करनाल
  • (D) जींद

6. रोहतक जिले की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) जनवरी, 1960
  • (B) अगस्त, 1963
  • (C) नवंबर, 1966
  • (D) दिसंबर, 1968

7. हरियाणा की प्रसिद्ध लाल मस्जिद किस जिले में स्थित है?

  • (A) हिसार
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) रोहतक
  • (D) भिवानी

8. हौजरी उद्योग प्रमुख रूप से हरियाणा के किस जिले में है?

  • (A) रोहतक
  • (B) भिवानी
  • (C) अंबाला
  • (D) गुरुग्राम

9. हरियाणा का गुरुग्राम किस वर्ष जिला बना था?

  • (A) 1973
  • (B) 1966
  • (C) 1979
  • (D) 1995

10. देश का पहला प्रतिरक्षा विश्वविद्यालय हरियाणा राज्य के किस जिले में स्थित है?

  • (A) फरीदाबाद
  • (B) अंबाला
  • (C) गुरुग्राम
  • (D) महेंद्रगढ़

11. हरियाणा के किस जिले को 'मॉल कैपिटल' कहा जाता है?

  • (A) गुरुग्राम
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) 'a' और 'b' दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. किस नगर को पृथ्वीराज चौहान के छोटे पुत्र बिल्वराज चौहान ने बसाया था?

  • (A) चरखी-दादरी
  • (B) सिरसा
  • (C) हिसार
  • (D) जींद

13. राष्ट्रीय मस्तिष्क शोध संस्थान कहां स्थित है?

  • (A) भिवानी
  • (B) हिसार
  • (C) कुरुक्षेत्र
  • (D) गुरुग्राम

14. सोलर सिटी किसे कहा जाता है?

  • (A) गुरुग्राम
  • (B) करनाल
  • (C) हिसार
  • (D) पानीपत

15. हरियाणा में सबसे ऊंची इस्पात मूर्ति कहां पर है?

  • (A) हिसार
  • (B) गुरुग्राम
  • (C) भिवानी
  • (D) थानेसर

16. जलमहल प्रसिद्ध पर्यटन हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

  • (A) रोहतक
  • (B) महेंद्रगढ़
  • (C) सोनीपत
  • (D) गुरुग्राम

17. महेंद्रगढ़ जिला किस वस्तु के उत्पादन में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान पर है?

  • (A) चावल
  • (B) बर्तन
  • (C) सरसों
  • (D) साइकिल

18. हरियाणा में महेंद्रगढ़ किसके लिए प्रख्यात है?

  • (A) लाख की चूड़ियां
  • (B) लुंगी
  • (C) चर्म कार्य
  • (D) धातु कार्य

19. हरियाणा के किस जिले को स्टील सिटी तथा मैग्नेट सिटी के नाम से जाना जाता है?

  • (A) हिसार
  • (B) पलवल
  • (C) मेवात
  • (D) कुरुक्षेत्र

20. हरियाणा में लोहे के पाइप का सर्वाधिक निर्माण कहां होता है?

  • (A) सोनीपत
  • (B) गुरुग्राम
  • (C) फरीदाबाद
  • (D) हिसार

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted