Haryana GK Mock Test in Hindi

1. हरियाणा का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला कौन-सा है?

  • (A) अम्बाला
  • (B) करनाल
  • (C) कुरुक्षेत्र
  • (D) सिरसा

2. हरियाणा का सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला कौन-सा है?

  • (A) सोनीपत
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) पानीपत
  • (D) यमुनानगर

3. हरियाणा के उत्तर में कौन सा प्रदेश स्थित है?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) पंजाब

4. हरियाणा के पशिचम में कौन सा प्रदेश स्थित है?

  • (A) पंजाब
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) राजस्थान

5. हरियाणा को कुल कितने मंडलों में बांटा गया है?

  • (A) 6 डिवीजनों में
  • (B) 5 डिवीजनों में
  • (C) 4 डिवीजनों में
  • (D) 8 डिवीजनों में

6. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है?

  • (A) 38,150 वर्ग किमी
  • (B) 44,212 वर्ग किमी
  • (C) 50,210 वर्ग किमी
  • (D) 52,300 वर्ग किमी

7. हरियाणा की किस नस्ल की भैंस सारे भारत में प्रसिद्ध है?

  • (A) तुरा
  • (B) चस्सा
  • (C) पुस्प
  • (D) मुर्रा

8. हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौ संवर्द्धन एक्ट किस साल लागू हुआ है?

  • (A) 2017
  • (B) 2015
  • (C) 2016
  • (D) 2014

9. हरियाणा में किस स्थान पर ताप बिजलीघर स्थित है?

  • (A) हिसार
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) जींद
  • (D) कैथल

10. हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुंचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया?

  • (A) 10 जून, 1966 को
  • (B) 29 नवंबर, 1970 को
  • (C) 15 अप्रैल, 1968 को
  • (D) 25 मार्च, 1971 को

11. जिला कुरुक्षेत्र में किस स्थान पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था?

  • (A) ब्रह्म सरोवर
  • (B) ज्योतिसर सरोवर
  • (C) प्रचीतीर्थं
  • (D) कमल नाभ तीर्थ

12. जिला पलवल के होडल क्षेत्र में कौन सा धार्मिक स्थल स्थित है?

  • (A) रामराय
  • (B) पंचवटी
  • (C) कालेश्वर महादेव मठ
  • (D) सती का स्थान

13. कौन सा प्राचीन कवि हरियाणा से संबंधित नहीं है?

  • (A) महात्मा हरिदास
  • (B) नरोत्तम दास
  • (C) बनारसीदास
  • (D) वीरभान

14. हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयन्ती कब मनाई गई थी?

  • (A) 18 अगस्त 1930 को
  • (B) 28 दिसंबर 1935 को
  • (C) 10 दिसंबर 1936 को
  • (D) 30 जनवरी 1935 को

15. हरियाणा के जींद नगर को जीतकर गजपत सिंह द्वारा एक विशाल किले का निर्माण कब करवाया गया?

  • (A) सन 1725 में
  • (B) सन 1775 में
  • (C) सन 1778 में
  • (D) सन 1995 में

16. गोहाना नामक ऐतिहासिक कस्बा हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

  • (A) जिला पानीपत
  • (B) जिला रेवाड़ी
  • (C) जिला सोनीपत
  • (D) जिला सिरसा

17. हरियाणा प्रदेश में मंगलमय पीलिया, लोकगीत किस अवसर पर गया जाता है?

  • (A) सावन के महीने पर
  • (B) फागुन के महीने में
  • (C) विवाह के अवसर पर
  • (D) पुत्र-जन्म के अवसर पर

18. हरियाणा में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान किस स्थान पर स्थित है?

  • (A) चरखी दादरी
  • (B) मुरथल
  • (C) अम्बाला
  • (D) तावडू

19. प्रदेश में प्रचलित कौन-सा आभूषण गले में नहीं पहना जाता है?

  • (A) फूल
  • (B) बटन
  • (C) हंसला
  • (D) गलश्री

20. प्रदेश में प्रचलित कौन-सा आभूषण हाथों में नहीं पहना जाता है?

  • (A) पौहची
  • (B) बांकड़ी
  • (C) कदुल्ला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted