Haryana GK & Current Affairs Quiz in Hindi Question and Answers MCQs

अगर आप HSSC और हरियाणा सरकार की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो हरियाणा सामान्य ज्ञान के 20 सवालों के जवाब देकर खुद को परखें। हरियाणा करेंट अफेयर्स व हरियाणा जीके पर आधारित यह प्रश्न आपको पहली बार में ही HSSC में सफलता दिलायेगें।

1. हरियाणा में पनघट से संबंधित गीतों में किस रस की प्रधानता रहती है?

  • (A) शान्त
  • (B) श्रृंगार
  • (C) करुण
  • (D) वीर

2. हरियाणा में असहयोग आन्दोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?

  • (A) 1925
  • (B) 1930
  • (C) 1920
  • (D) 1918

3. हरियाणा का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन सा है?

  • (A) महेन्द्रगढ़
  • (B) रेवाड़ी
  • (C) भिवानी
  • (D) मेवात

4. हरियाणा के गठन के समय यहाँ कितने जिले थे?

  • (A) सात
  • (B) दस
  • (C) नौ
  • (D) आठ

5. हरियाणा के मध्य में स्थित ‘हृदय हरियाणा कौन सा नगर है?

  • (A) जींद
  • (B) रोहतक
  • (C) सोनीपत
  • (D) करनाल

6. कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री नहीं थे?

  • (A) भगवतदयाल शर्मा
  • (B) राव वीरेन्द्र सिंह
  • (C) बनारसी दास गुप्त
  • (D) जी.डी. तपासे

7. हरियाणा में पहला आकाश केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ?

  • (A) रोहतक
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) हिसार
  • (D) गुडगाँव

8. पाण्डु पिन्डारा पवित्र स्थान हरियाणा के किस नगर के समीप है?

  • (A) जींद
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) पेहवा
  • (D) कैथल

9. प्रसिद्ध फिल्मी नायक सुनील दत्त का संबंध हरियाणा के किस जिले से रहा?

  • (A) करनाल
  • (B) जीन्द
  • (C) पंचकुला
  • (D) यमुनानगर

10. हरियाणा को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?

  • (A) 1 नवंबर, 1966
  • (B) 30 जनवरी, 1970
  • (C) 20 जून, 1965
  • (D) 2 अक्टूबर, 1968

11. हरियाणा में राज्यपाल के रूप में सर्वाधिक कार्यकाल किसका रहा है?

  • (A) धनिकलाल मण्डल
  • (B) बाबू परमानन्द
  • (C) बी.एन. चक्रवर्ती
  • (D) जयसुख लाल

12. हरियाणा के किस शहर में मेट्रो सबसे पहले पहुँची?

  • (A) सोनीपत
  • (B) रोहतक
  • (C) गुड़गाँव
  • (D) फरीदाबाद

13. हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका कौन-सी है?

  • (A) हरिगंधा
  • (B) हरियाणा संदेश
  • (C) कायाकल्प
  • (D) पांचजन्य

14. नवग्रह कुंडों के स्थापित होने के कारण हरियाणा में किस स्थान को छोटी काशी कहा जाता है?

  • (A) हाँसी
  • (B) जगाधरी
  • (C) गुडगाँव
  • (D) कैथल

15. हरियाणा में पहला विश्वविद्यालय कौन सा है?

  • (A) चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय
  • (B) हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय
  • (C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
  • (D) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

16. हरियाणा के किस जिले में सबसे अधिक वन आच्छादन है?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) करनाल
  • (C) पंचकूला
  • (D) फरीदाबाद

17. यमुना नदी किस जिले से हरियाणा में प्रवेश करती है?

  • (A) फरीदाबाद
  • (B) करनाल
  • (C) यमुनानगर
  • (D) गुरुग्राम

18. हरियाणा में भैंस की कौन-सी नस्ल सबसे अधिक प्रसिद्ध है?

  • (A) साहीवाल
  • (B) गीर
  • (C) मुर्रा
  • (D) थारपरकर

19. किस नदी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच पूर्वी सीमा निर्धारित करती है?

  • (A) इंदोरी
  • (B) मरकण्डा
  • (C) घग्घर
  • (D) यमुना

20. हरियाणा का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) किस क्षेत्र में स्थित है?

  • (A) करनाल
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) सोनीपत
  • (D) फरीदाबाद

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted