भारतीय संसद से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Indian Parliament MCQ in Hindi

भारतीय संसद से संबंधित प्रश्नोत्तरी Indian Parliament GK Questions in Hindi) : भारत का संविधान (Indian Constitution) के अनुच्छेद 79 के अनुसार भारतीय संसद (Indian Parliament) तीन अंगों से मिलकर बनी हैं- 1. राष्ट्रपति (President), 2. राज्यसभा (Rajya Sabha) एवं 3. लोकसभा (Lok Sabha) यानि भारतीय संसद राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनती है। सरकारी परीक्षाओं में संसद संबंधी कई प्रश्न केंद्र व राज्य की परीक्षाओं में पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर यह संसद प्रश्नोत्तरी तैयार की गई है।

1. भारतीय संसद के कितने अंग हैं?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 1

2. संसद के संयुक्त बैठक को कौन संबोधित करता है?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) स्पीकर
  • (C) डिप्टी स्पीकर
  • (D) राष्ट्रपति

3. भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) लोकसभा
  • (B) राज्यसभा
  • (C) प्रतिनिधि सभा
  • (D) संसद

4. एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है?

  • (A) एक बार
  • (B) दो बार
  • (C) तीन बार
  • (D) चार बार

5. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल दिया जा सकता है?

  • (A) 1 महीना
  • (B) 3 महीना
  • (C) 6 महीना
  • (D) 12 महीना

6. संसद का स्थायी सदन कौनसा है?

  • (A) लोकसभा
  • (B) राज्यसभा
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. संसद के कितने सत्र होते हैं?

  • (A) बजट सत्र
  • (B) मानसून सत्र
  • (C) शीतकालीन सत्र
  • (D) उपर्युक्त सभी

8. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी?

  • (A) अनुच्छेद 74
  • (B) अनुच्छेद 79
  • (C) अनुच्छेद 80
  • (D) अनुच्छेद 85

9. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?

  • (A) राष्ट्रपति का
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) लोकसभाध्यक्ष

10. भारत की संसद में कौन-कौन शामिल है?

  • (A) राज्यसभा और लोकसभा
  • (B) लोकसभा
  • (C) राज्यसभा
  • (D) राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा

11. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?

  • (A) राष्ट्रपति जब बुलाए
  • (B) लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
  • (C) संसद का सत्र शुरु होने पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. सांसदों के वेतन का निर्णय कौन करता है?

  • (A) संसद
  • (B) केंद्रीय मंत्रिपरिषद्
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) लोकसभाध्यक्ष

13. संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) अनुक्रियाशील सरकार
  • (B) उत्तरदायी सरकार
  • (C) संघीय सरकार
  • (D) राष्ट्रपतीय सरकार

14. संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु संसद (Hung Parliament) का गठन कब हुआ?

  • (A) 1980
  • (B) 1989
  • (C) 1991
  • (D) 1977

15. संसद के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है यदि वह बिना सदन को सूचित किये अनुपस्थित रहता है?

  • (A) 60 दिन
  • (B) 90 दिन
  • (C) 120 दिन
  • (D) 150 दिन

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted