Vice President of India Quiz in Hindi | भारत के उपराष्ट्रपति प्रश्नोत्तरी

भारत के उपराष्ट्रपति संबंधी प्रश्नोत्तरी (Vice President of India GK Quiz) : भारतीय संविधान में उपराष्ट्रपति का पद देश का दूसरा सर्वोच्च पद होता है। अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा। अनुच्छेद 64 के अनुसार उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के पदेन सभापति (Ex-officio) के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। यह अमेरिकी प्रथा का अनुसरण है। भारत के उपराष्ट्रपति से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों पर आधारित क्विज यहां दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे? [RRB 2006]

  • (A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
  • (B) डॉ. जाकिर हुसैन
  • (C) गोपाल स्वरूप पाठक
  • (D) जे. बी. कृपलानी

2. राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है? [RRB 2005]

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) लोकसभा अध्यक्ष

3. उपराष्ट्रपति का चुनाव करने वाली निर्वाचन संस्था के सदस्य कौन होते हैं? [SSC 2013]

  • (A) लोकसभा और राज्यसभा दोनों के निर्वाचित सदस्य
  • (B) ससद के दोनों सदनों के सदस्य
  • (C) राज्यसभा के सभी निर्वाचित सदस्य
  • (D) राज्यसभा के सभी सदस्य

4. उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है? [IAS 1984]

  • (A) प्रत्येक परिस्थिति में
  • (B) मतों के बराबर रहने की स्थिति में
  • (C) उसकी इच्छा पर निर्भर है
  • (D) कभी भी नहीं करता

5. कौन राष्ट्रपति के चुनाव में तो मतदान नहीं करते हैं परंतु उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करते हैं? [IAS 1988]

  • (A) संसद के मनोनीत सदस्य
  • (B) राज्य विधान परिषद के सदस्य
  • (C) राज्यसभा के सदस्य
  • (D) उपरोक्त सभी

6. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प कहां प्रस्तावित किया जा सकता है? [IAS 2004]

  • (A) केवल लोकसभा में
  • (B) संसद के किसी भी सदन में
  • (C) संसद की संयुक्त बैठक में
  • (D) केवल राज्य सभा में

7. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है? [UPSC 2003, UPPCS 2012]

  • (A) संसद के दोनों सदनों द्वारा
  • (B) संसद के दोनों सदनों तथा विधानसभाओं द्वारा
  • (C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
  • (D) लोकसभा के सदस्यों द्वारा

8. किसने दो पूर्ण अवधियों के लिए भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था?
[SSC 2001]

  • (A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
  • (B) मोहम्मद हामिद अंसारी
  • (C) बी. डी. जत्ती
  • (D) A और B दोनों ने

9. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद को कौन तय करते है/करता है? [CGPSC 2013]

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) निर्वाचन आयोग
  • (C) सर्वोच्च न्यायालय
  • (D) राज्यसभा अध्यक्ष
  • (E) लोकसभा अध्यक्ष

10. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव कहां प्रस्तावित किया जा सकता है? [UPPCS 2004]

  • (A) केवल लोकसभा में
  • (B) संसद के किसी भी सदन में
  • (C) संसद की संयुक्त बैठक में
  • (D) केवल राज्यसभा में

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted