Polity GK Online Mock Test in Hindi Question Answers Quiz MCQs

Polity GK Test in Hindi : सरकारी परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिए Polity GK के अलावा General Knowledge और Current Affairs में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां ‘राजनितिक विज्ञान’ पर आधारित 20 सवालों की Polity GK क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की स्थापना कब हुई?

  • (A) मार्च 1950
  • (B) मार्च 1954
  • (C) अप्रैल 1951
  • (D) अप्रैल 1955

2. सिविल सेवाओं का भारतीयकरण किया गया?

  • (A) लॉर्ड माउण्टबेटन द्वारा
  • (B) लार्ड रिपन द्वारा
  • (C) लार्ड कर्जन द्वारा
  • (D) लार्ड लिटन द्वारा

3. कौन-सा आयोग सांविधानिक उपबन्धों द्वारा स्थापित नहीं है?

  • (A) वित्त आयोग
  • (B) योजना आयोग
  • (C) चुनाव आयोग
  • (D) ये सभी

4. इनमें से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद के अंग नहीं होते हैं?

  • (A) राज्यों के राज्यपाल
  • (B) योजना आयोग के सदस्य
  • (C) राज्यों के मुख्यमंत्री
  • (D) प्रधानमंत्री

5. भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ?

  • (A) 1920 ई.
  • (B) 1926 ई.
  • (C) 1933 ई.
  • (D) 1936 ई.

6. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पदच्युत करने का अधिकार किसको है?

  • (A) मुख्य न्यायाधीश
  • (B) संसद
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री

7. संघ सूची का विषय नहीं है?

  • (A) सिक्का
  • (B) पुलिस
  • (C) तार
  • (D) डाक

8. समवर्ती सूची में कौन सा विषय है?

  • (A) दिवालियापन
  • (B) श्रम कल्याण
  • (C) भू-राजस्व
  • (D) वन

9. कौन-सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?

  • (A) गुजराती
  • (B) डोगरी
  • (C) राजस्थानी
  • (D) कश्मीरी

10. भारत के किस राज्य में उर्दू को प्रथम राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?

  • (A) जम्मू एवं कश्मीर
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) बिहार

11. किस समिति को स्थायी मितव्ययिता समिति भी कहा जाता है?

  • (A) लोक लेखा समिति
  • (B) संयुक्त प्रवर समिति
  • (C) नियम समिति
  • (D) प्राक्कलन समिति

12. किस समिति में राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है?

  • (A) सार्वजिनक उपक्रम समिति
  • (B) नियम समिति
  • (C) प्राक्कलन समिति
  • (D) लोक लेखा समिति

13. भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है?

  • (A) केरल उच्च न्यायालय
  • (B) सिक्किम उच्च न्यायालय
  • (C) गुजरात उच्च न्यायालय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है?

  • (A) चण्डीगढ़
  • (B) दिल्ली
  • (C) पाण्डिचेरी
  • (D) लक्षद्वीप

15. उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के लिए है?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) दिल्ली
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) गुवाहाटी

16. उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है?

  • (A) अधीनस्थ न्यायालय
  • (B) लोक सभा आयोग
  • (C) विधि विभाग
  • (D) सर्वोच्च न्यायालय

17. राज्य के गवर्नर को कौन शपथ दिलाता है?

  • (A) उपराष्ट्रपति
  • (B) उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश
  • (C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
  • (D) राष्ट्रपति

18. राज्यपाल का पद गाड़ी के पाँचवें पहिए के समान कब बनकर रह गया था?

  • (A) नेहरू युग में
  • (B) वी. पी. सिंह युग में
  • (C) राजीव गाँधी युग में
  • (D) इन्दिरा युग में

19. किस प्रदेश में विधान परिषद नहीं है?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) उत्तराखण्ड
  • (C) बिहार
  • (D) महाराष्ट्र

20. कहां पर विधान सभा अस्तित्व में नहीं है?

  • (A) गोआ
  • (B) लक्षद्वीप
  • (C) दिल्ली
  • (D) पाण्डिचेरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted