Vice President of India GK Questions in Hindi | उपराष्ट्रपति से संबंधित टॉप प्रश्न

भारत के उपराष्ट्रपति से जुड़े प्रश्न (Vice President of India GK Questions) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 64 के अनुसार उपराष्ट्रपति, राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में इसके अधिवेशनों की अध्यक्षता करता है। राज्यसभा में अनुशासन कायम रखना उसकी जिम्मेदारी है, जो व्यक्ति सदन का अनुशासन भंग करता है, उपराष्ट्रपति उसे बाहर निकाल सकता है। जब किसी विधेयक को राज्यसभा पास कर देती है, तब उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में वे सभी कार्य करता है, जो एक अध्यक्ष को करने चाहिए। सरकारी परीक्षाओं में भारत के उपराष्ट्रपति संबंधी कई प्रश्न पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर यह प्रश्नोत्तरी तैयार की गई है।

1. भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है? [Utt. Police SI 2009]

  • (A) लोकसभा
  • (B) विधानसभा
  • (C) राज्यसभा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है? [Utt. Police SI 2009]

  • (A) जनता
  • (B) संसद
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) मंत्रिमंडल

3. भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता है? [SSC 2015]

  • (A) राज्य सभा
  • (B) लोक सभा
  • (C) विधान परिषद
  • (D) विधान सभा

4. कौन-सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है? [UPPCS 2006]

  • (A) भारत के राष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते
  • (B) भारत के उपराष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते
  • (C) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्ते
  • (D) लोकसभा अध्यक्ष का वेतन एवं भत्ते

5. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है? [SSC 2008]

  • (A) संसद के सदस्यों द्वारा
  • (B) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा
  • (C) संसद के निर्वाचित संदस्यों द्वारा
  • (D) संसद और राज्य विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा

6. भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है? [SSC 2000]

  • (A) मंत्रिपरिषद की सलाह से राष्ट्रपति
  • (B) राष्ट्रपति की सम्मति से लोकसभा
  • (C) लोकसभा की सम्मति से राज्यसभा
  • (D) राष्ट्रपति की सम्मति से राज्यसभा

7. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था? [SSC 2009]

  • (A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
  • (B) मोहम्मद हामिद अंसारी
  • (C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
  • @(D) A और B दोनों

8. भारत के उपराष्ट्रपति बनने के पहले डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा धारित पद क्या था? [APFC/EPFO 2015]

  • (A) यू.एस.ए. में राजदूत
  • (B) यूजीसी का अध्यक्ष
  • (C) योजना आयोग का अध्यक्ष
  • (D) सोवियत संघ में राजदूत

9. अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है? [RRB 2008]

  • (A) राज्य सभा समान
  • (B) लोक सभा का
  • (C) संसद
  • (D) उच्चतम न्यायालय

10. भारत के वह कौन-से एकमात्र दूसरे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया? [SSC 2015]

  • (A) के.आर. नारायणन
  • (B) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
  • (C) एम.एच. अंसारी
  • (D) वी.एस. शेखावत

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted