Rajasthan Geography GK Test in Hindi Questions and Answers MCQs

Rajasthan Geography GK Test in Hindi : राजस्थान सरकार की सरकारी परीक्षाओं में Rajasthan Geography GK के कई प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से पहले यहां दिये Rajasthan Geography GK के सवालों का सही उत्तर देकर अपने तैयारी की जाचें। इसमें से कई प्रश्न आने की संभावना होने के कारण यह आपके लिए फायदेमंद भी होगा।

1. ‘प्लाया झीलें' राजस्थान के किस भौगोलिक अंचल में मिलती हैं?

  • (A) अरावली पर्वत
  • (B) थार का मरुस्थल
  • (C) हाडौती का पठार
  • (D) पूर्वी मैदान

2. थार के मरुस्थल में पाए जाने वाले अर्द्ध-चंद्राकार रेत के टीलों को क्या कहा जाता है।

  • (A) बरखान
  • (B) सम
  • (C) रण
  • (D) खड़ीन

3. अरावली पर्वत का विस्तार कितना है?

  • (A) मध्यप्रदेश के सिहोर से दिल्ली तक
  • (B) राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली तक
  • (C) गुजरात के पालनपुर से दिल्ली तक
  • (D) उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल्ली तक

4. कौनसा पर्वत राजस्थान दो प्रमुख भागों में विभाजित करता है?

  • (A) हिमालय पर्वत
  • (B) विन्ध्यांचल पर्वत
  • (C) नीलगिरी पर्वत
  • (D) अरावली पर्वत

5. राजस्थान में सर्वाधिक वार्षिक वर्षा किस स्थान पर होती है?

  • (A) माउंट आबू
  • (B) भोराट पठार
  • (C) फलौदी
  • (D) फतेहपुर

6. ‘कृष्ण मृग’ को देखने के लिए हमें राजस्थान के किस अभ्यारण्य का भ्रमण करना चाहिए?

  • (A) फूलवारी की नाल
  • (B) सीतामाता
  • (C) तालछापर
  • (D) नाहरगढ़

7. भारत के किस राज्य को ‘खनिजों का संग्रहालय’ (Museum of Minerals) कहा जाता है?

  • (A) पंजाब
  • (B) हरियाणा
  • (C) राजस्थान
  • (D) गुजरात

8. ‘झीलों’ की नगरी के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौन सा है?

  • (A) जयपुर
  • (B) माउंट आबू
  • (C) अजमेर
  • (D) उदयपुर

9. अरावली पर्वत की सबसे अधिक ऊँचाई किस जिले में है?

  • (A) सिरोही
  • (B) अजमेर
  • (C) अलवर
  • (D) डूंगरपुर

10. इमारती लकड़ी के लिए प्रसिद्ध सागवान के वन किस जिले में सर्वाधिक पाए जाते हैं?

  • (A) दौसा
  • (B) बांसवाड़ा
  • (C) पाली
  • (D) झुंझुनू

11. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा रिकॉर्ड की जाती है?

  • (A) झालावाड़
  • (B) जयपुर
  • (C) हनुमानगढ़
  • (D) बाड़मेर

12. राजस्थान का कौन सा जिला मैंगनीज खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) जोधपुर
  • (B) बांसवाड़ा
  • (C) बीकानेर
  • (D) झालावाड़

13. राजस्थान का कौन सा भौगोलिक अंचल मालवा के पठार का विस्तार है?

  • (A) हाड़ौती का पठार
  • (B) चंबल का मैदान
  • (C) लूनी का मैदान
  • (D) भोराट का पठार

14. पश्चिमी राजस्थान में सिंचाई हेतु किस नहर परियोजना का विकास किया गया
है?

  • (A) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
  • (B) चंबल नहर परियोजना
  • (C) सोम कमला आंबा नहर परियोजना
  • (D) गुड़गाँव नहर परियोजना

15. राजस्थान का कौन सा भौगोलिक अंचल सबसे प्राचीन माना जाता है?

  • (A) थार का मरुस्थल
  • (B) हाड़ोती का पठार
  • (C) अरावली पर्वत
  • (D) पूर्वी मैदान

16. राजस्थान में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदायीं ग्रीष्मकालीन मानसूनी पवनें किस महासागर से आती हैं?

  • (A) प्रशांत महासागर
  • (B) हिन्द महासागर
  • (C) अटलांटिक महासागर
  • (D) आर्कटिक महासागर

17. राजस्थान का कौन सा भौगोलिक अंचल सबसे अधिक ऊँचा है?

  • (A) अरावली पर्वत
  • (B) थार का मरूस्थल
  • (C) हाड़ौती का पठार
  • (D) पूर्वी मैदानी अंचल

18. वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद में सूख गई?

  • (A) दृषद्वती
  • (B) सरस्वती
  • (C) A और B दोनों
  • (D) गंगा

19. राजस्थान का कौन सा भौगोलिक अंचल प्राचीनतम है?

  • (A) घग्घर का मैदानी अंचल
  • (B) उत्तरी-पूर्वी मैदानी अंचल
  • (C) अरावली पर्वतीय अंचल
  • (D) थार मरूस्थल अंचल

20. राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted