Rajasthan GK Online Test for RPSC Exams in Hindi Question Answer

1. राजस्थान का राज्य पशु है?

  • (A) चिंकारा
  • (B) ऊंट
  • (C) बाघ
  • (D) गोडावन
    2. राजस्थान में 1904 में सर्वप्रथम सहकारिता आन्दोलन कहाँ प्रारम्भ हुआ?

  • (A) कोटा व बूंदी में
  • (B) भरतपुर एवं डीग में
  • (C) मेड़ता व नागौर में
  • (D) उदयपुर व नाथद्वारा में
    3. जयपुर शहर को 1876 में ब्रिटिश साम्राज्य के किस सदस्य के स्वागत में गुलाबी रंग से रंगवाया गया था?

  • (A) किंग एडवर्ड
  • (B) प्रिंस अलबर्ट
  • (C) महारानी विक्टोरिया
  • (D) प्रिंस चार्ल्स
    4. राजस्थान में सर्वाधिक वन किस जिले में हैं?

  • (A) कोटा
  • (B) जैसलमेर
  • (C) प्रतापगढ़
  • (D) उदयपुर
    5. राजस्थान में जयपुर के बाद सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला नगर है?

  • (A) बीकानेर
  • (B) जैसलमेर
  • (C) जोधपुर
  • (D) उदयपुर
    6. किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में ऊँट और बकरियाँ हैं?

  • (A) राजस्थान
  • (B) आंध्रप्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) उत्तर प्रदेश
    7. राजस्थान में पुरातात्विक महत्त्व की संतोष बावला की छतरी कहाँ स्थित है?

  • (A) पुष्कर (अजमेर) में
  • (B) राजगढ़ (अलवर) में
  • (C) मंडौर (जोधपुर) में
  • (D) आयड (उदयपुर)
    8. धराड़ी क्या है?

  • (A) भीलों के विवाह का एक रिवाज
  • (B) सहरिया का एक वाद्य यंत्र
  • (C) भीलों द्वारा घर की दीवार पर बनाये जाने वाले चित्र
  • (D) खाद्यान्नों के संग्रहण की एक व्यवस्था
    9. राजस्थान में खजूर अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है?

  • (A) बीकानेर
  • (B) जैसलमेर
  • (C) जोधपुर
  • (D) उदयपुर
    10. राजस्थान में औरंगजेब की मृत्यु तक अपने को स्वतंत्र करने का प्रयास करने वाला कौनसा राजपूत राज्य था?

  • (A) कोटा
  • (B) जयपुर
  • (C) मारवाड़
  • (D) बूंदी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted