राजस्थान सामान्य ज्ञान – Rajasthan GK Quiz in Hindi

1. राजस्थान में लोकसभा एवं राज्यसभा को मिलाकर कुल कितनी सीटें हैं?

  • (A) 32
  • (B) 33
  • (C) 34
  • (D) 35

2. “वीर विनोद’ पुस्तक के रचयिता कौन थे?

  • (A) ‘सूर्यपाल मिश्रण
  • (B) श्यामल दास
  • (C) गोविंद दास मेघा
  • (D) कन्हैयालाल सेठिया

3. राणा पूंजा किस राजा का सेनापति था?

  • (A) राणा सांगा
  • (B) राणा कुम्भा
  • (C) राणा प्रताप
  • (D) पृथ्वीराज चौहान

4. कृष्णमृग किस अंभ्यारण में पाये जाते हैं?

  • (A) सीतामाता
  • (B) रणथम्भोर
  • (C) सरिस्का
  • (D) तालछापर

5. कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

  • (A) मेंहदी-सौजत
  • (B) लहसुन-दारा
  • (C) इसबगोल-जालोद
  • (D) किन्नू-बूंदी

6. ‘कांठल की गंगा’ और ‘कामधेनु’ के नाम से प्रसिद्ध नदियों के लिये सही सुमेलित युग्म कौन-सा है?

  • (A) बनास और काली सिंध
  • (B) लूणी और परबन
  • (C) जोजरी और बाण गंगा
  • (D) माही और चम्बल

7. नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित कराया था?

  • (A) महाराणा राज सिंह
  • (B) महाराणा प्रताप
  • (C) महाराणा सांगा
  • (D) महाराणा कुम्भा

8. 30 मार्च 1949 को स्थापित बृहद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?

  • (A) लाल बहादुर शास्त्री
  • (B) गोकुल भाई भट्ट
  • (C) हीरालाल शास्त्री
  • (D) मथुरादास माथुर

9. किस जिले से चम्बल नदी नहीं गुजरती है?

  • (A) चितौड़गढ़
  • (B) कोटा
  • (C) झालावाड़
  • (D) धौलपुर

10. महर्षि दयानन्द का स्वर्गवास किस स्थान पर हुआ था?

  • (A) जयपुर
  • (B) अलवर
  • (C) अजमेर
  • (D) जोधपुर

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted