ramayana quiz questions and answers in hindi 3

1. किस गंधर्वी अपनी तीन पुत्रियों का विवाह माल्यवान्, सुमाली और माली (राक्षस) के साथ किया था?

  • (A) केतुमती
  • (B) सुलोचना
  • (C) मंदोदरी
  • (D) नर्मदा

2. मेघनाद किस देवी की पूजा किया करता था?

  • (A) सरस्वती
  • (B) दुर्गा
  • (C) निकुंभिला
  • (D) लक्ष्मी

3. लक्ष्मण की मूर्च्छा दूर करने हेतु हनुमानजी किस पर्वत को ओषधि सहित उठाकर लाए थे?

  • (A) ऋष्यमूक
  • (B) मैनाक
  • (C) अंजन
  • (D) द्रोणगिरि

4. कौनसी राक्षसी लंका के समीप समुद्र में रहती थी और उड़ते हुए जीवों को खींच लेती थी तथा खा जाती थी?

  • (A) बलंधरा
  • (B) प्रघसा
  • (C) त्रिजटा
  • (D) सिंहिका

5. लंका में राक्षसों के कुल देवता के स्थान का क्या नाम था?

  • (A) अशोक वन
  • (B) निकुंभिला
  • (C) चैत्य प्रासाद
  • (D) कदंब वर्त

6. व्यास नदी का रामायण काल में क्या नाम था?

  • (A) सरयू
  • (B) गंगा
  • (C) विपाशा
  • (D) मंदाकिनी

7. उत्तर कुरु प्रदेश में स्थित कुबेर के उपवन का क्या नाम था?

  • (A) चित्ररथ
  • (B) नंदन
  • (C) काम्यक
  • (D) प्रमदा

8. कौन सा यज्ञ 'पवित्र' नामक सोमयज्ञ से प्रारंभ और 'सौत्रामणि' से समाप्त होता है?

  • (A) अश्वमेध
  • (B) राजसूय
  • (C) वैष्णव
  • (D) विश्वजित्

9. किस विमान पर बैठकर श्रीराम लक्ष्मण-सीता सहित लंका से अयोध्या आए थे?

  • (A) गरुड़
  • (B) पुष्पक
  • (C) सौभ
  • (D) नीलकुंज

10. लक्ष्मण की मूर्च्छा दूर करने हेतु हनुमानजी कौन सी ओषधि लेकर आए थे?

  • (A) प्राणदायिनी बूटी
  • (B) संजीवनी बूटी
  • (C) अमृतांजनी
  • (D) योगिनी

11. कैकेयी को राम को वनवास और भरत को राजगद्दी माँगने के लिए किस दासी ने बहकाया था?

  • (A) देविका
  • (B) सुजाता
  • (C) मंथरा
  • (D) सुहासिनी

12. किस गुप्तचर के कहने पर श्रीराम ने सीताजी का परित्याग कर दिया था?

  • (A) सुमालि
  • (B) मणिभान
  • (C) दुर्मुख
  • (D) छंदक

13. किस तीर्थ डुबकी लगाकर श्रीराम ने परमधामको प्रस्थान किया था?

  • (A) समंतपंचक
  • (B) गोमंतक
  • (C) गोप्रतार
  • (D) नारदकुंड

14. बालि और सुग्रीव किस वानर से उत्पन्न हुए थे?

  • (A) ऋक्षराज
  • (B) जंभन
  • (C) मैंद
  • (D) गंधमादन

15. समुद्र लाँघते हुए हनुमानजी को किसनांगस ने रोका था और उन्हें खा जाने को उद्यत हुई थी?

  • (A) त्रिजटा
  • (B) मंथरा
  • (C) बलंधरा
  • (D) सुरसा

16. राजा जनक के पुरोहित का क्या नाम था?

  • (A) सीरध्वज
  • (B) वसिष्ठ
  • (C) शतानंद
  • (D) याज्ञवल्क्य

17. श्रीराम ने किन वृक्षों की ओट लेकर वानरराज बालि को मारा था?

  • (A) साल वृक्ष
  • (B) वट वृक्ष
  • (C) शमी वृक्ष
  • (D) अशोक वृक्ष

18. शत्रुघ्न के पुरोहित का क्या नाम था?

  • (A) शतानीक
  • (B) उपमन्यु
  • (C) आरुणि
  • (D) कांचन

19. समुद्र-मंथन से कौन सा अश्व निकला था?

  • (A) चेतक
  • (B) बाज
  • (C) उच्चै:श्रवा
  • (D) सुमाली

20. महर्षि वाल्मीकी का बचपन का क्या नाम था?

  • (A) रत्नेश
  • (B) रत्नसेन
  • (C) रत्नाकर
  • (D) रत्नाभ

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted