6 ऋतुओं के नाम संस्कृत में | Names of 6 Seasons in Sanskrit

ऋतु के नाम संस्कृत में (Ritu Ke Naam Sanskrt Mein) : भारत में मौसम को ऋतु भी कहा जाता है। यह ऋतुएँ छः प्रकार की होती हैं जिनके नाम हैं–वसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद्, हेमंत और शिशिर। इन्हीं छह ऋतुओं (षट् ऋतव:) के नाम संस्कृत में (Names of Six Seasons in Sanskrit)–

ऋतु संस्कृत में हिंदू मास अंग्रेजी मास
वसंत (Spring) वसंत: चैत्र से वैशाख मार्च से अप्रैल
ग्रीष्म (Summer) ग्रीष्म: ज्येष्ठ से आषाढ मई से जून
वर्षा (Rainy) वर्षा श्रावन से भाद्रपद जुलाई से सितंबर
शरद् (Autumn) शरद् आश्विन से कार्तिक अक्टूबर से नवंबर
हेमंत (Pre-Winter) हेमंत: मार्गशीर्ष से पौष दिसंबर से 15 जनवरी
शिशिर (Winter) शिशिर: माघ से फाल्गुन 16 जनवरी से फरवरी
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : 6 Season Name In Sanskrit