कंप्यूटर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer Awareness GK Question): सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC CGL, Banking, VYAPAM, RRB, LDC, UDC, DEO, Stenographer, Steno Typist के लिए कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान (Computer Awareness GK) पर अक्सर पूछे जाने वाले कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के महत्वपूर्ण सवाल जवाब दिये गये है। इसके अध्ययन के बाद कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK) में आपको अन्य कुछ पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

1. कम्पाइलर किसका उदाहरण है?

(A) अनुवादक
(B) एमएस-ऑफिस
(C) गूगल
(D) इनमें से कोई नहीं

2. सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

(A) डॉस
(B) यूनिक्स
(C) विंडोज-10
(D) इनमें से कोई नहीं

3. ईमेल के जन्मदाता कौन है?

(A) रे टॉमलिंसन
(B) बिल गेट्स
(C) स्टीव जॉब्स
(D) गोलिट्सबर्ग

4. लिंक्डइन (LinkedIn) क्या है?

(A) सोशल वैवाहिक साइट
(B) ज्योतिष साइट
(C) सोशल नेटवर्किंग साइट
(D) समाचार साइट

5. कंज्यूमर टू कंज्यूमर C2C क्या हैं?

(A) स्वास्थ्य रक्षा
(B) दूरसंचार
(C) नीलामी
(D) ये सभी

6. G2G, G2C, G2V आदि क्या हैं?

(A) साइबर सुरक्षा
(B) कृत्रिम बुद्धिमत्ता
(C) क्लाउड कम्प्यूटिंग
(D) ई-शासन

7. कंप्यूटर की कंट्रोल यूनिट क्या है?

(A) डाटा को कंप्यूटर में भेजना
(B) सॉफ्टवेयर की सुरक्षा
(C) डाटा और प्रोग्राम स्टोर करना
(D) विभिन्न संचालनों का समन्वय

8. साइबर सुरक्षा क्या है?

(A) हार्डवेयर की सुरक्षा
(B) सॉफ्टवेयर की सुरक्षा
(C) डाटा की सुरक्षा
(D) उपयुक्त सभी

9. सोशल इंजीनियरिंग क्या है?

(A) जालसाजी
(B) समाज के हित के कार्य
(C) सामाजिक संगठन
(D) मृत लोगों की गणना

10. परम 8000 सुपर कंप्यूटर किसने बनाया?

(A) एपल
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) गूगल
(D) सी-डैक

11. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर कब बना?

(A) जनवरी 1990 में
(B) जुलाई 1991 में
(C) नवंबर 1991 में
(D) जुलाई 1989 में

12. कम्पाइलर क्या काम करता है?

(A) प्रोग्रामिंग
(B) डिस्प्ले
(C) ट्रांसलेटर
(D) स्टोरेज

13. आईसी चिप किसका बना होता है?

(A) कार्बन
(B) बोरॉन
(C) सिलिकॉन
(D) जर्मेनियम

14. चौथी पीढ़ी की मोबाइल तकनीक कौन सी है?

(A) जी.पी.आर.एस.
(B) एस.एच.पी.ए.
(C) एल.टी.ई.
(D) ये सभी

15. असेंबली भाषा का आविष्कार किसने किया?

(A) डेनिस रिची
(B) जॉन बैकस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) कैथलीन बूथ