पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

1. 2023 में भारत में बाघों की जनसंख्या कितनी है?

(A) 1167 बाघ
(B) 2567 बाघ
(C) 3007 बाघ
(D) 3167 बाघ

2. भारत में बाघों की संख्या कितनी है 2023
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) 2167 बाघ
(B) 2967 बाघ
(C) 3167 बाघ
(D) 3967 बाघ

3. घड़ियाल परियोजना कब शुरू की गई?

(A) वर्ष 1965 में
(B) वर्ष 1970 में
(C) वर्ष 1975 में
(D) वर्ष 1977 में

4. विश्व का सर्वाधिक शोर युक्त शहर कौन सा है?

(A) दिल्ली,भारत
(B) ग्वांगझोउ,चीन
(C) ढाका, बांग्लादेश
(D) मुंबई, भारत

5. भारत में रामसर साइटओं की संख्या कितनी है 2023

(A) कुल 54
(B) कुल 64
(C) कुल 45
(D) कुल 74

6. मिट्टी कितने प्रकार की होती है?

(A) 5 प्रकार
(B) 8 प्रकार
(C) 10 प्रकार
(D) 12 प्रकार

7. चाय बोर्ड (Tea Board) का मुख्यालय कहां है?

(A) गुवाहटी
(B) कोलकाता
(C) आसनसोल
(D) दिसपुर

8. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात कब होती है?

(A) 1 जून को
(B) 21 जून को
(C) 30 जून को
(D) 25 जून को

9. गढ़ाकोटा घाटी (Gandikota Valley) कहां है?

(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल

10. अफ्रीका की कौन सी झील सूखकर मरुस्थल में बदल गई है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2000

(A) लेक विक्टोरिया
(B) लेक फागुबिन
(C) लेक ओगुटा
(D) लेक वोल्टा

11. मियावाकी पद्धति (Miyawaki Method) क्या है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2000

(A) शुष्क और अर्द्ध-शुष्क क्षेत्रों में वाणिज्यिक कृषि का संवर्द्धन
(B) आनुवंशिकत: रूपान्तरित पुष्पों का प्रयोग कर उद्यानों का विकास
(C) शहरी क्षेत्रों में लघु वनों का सृजन
(D) तटीय क्षेत्रों और समुद्री सतहों पर पवन ऊर्जा का संग्रहण

12. गुच्छी मशरूम (Gucci Mushroom) क्या है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2000

(A) यह एक कवक है।
(B) यह कुछ हिमालयी वन क्षेत्रों में उगती है।
(C) उत्तर-पूर्वी भारत के हिमालय की तलहटी में इसकी वाणिज्यिक रूप से खेती की जाती है।
(D) उपर्युक्त A और B

13. टाइगर राज्य किसे घोषित किया गया है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2000

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) जम्मू-कश्मीर

14. ‘एक वन्यजीव गोद लो’ योजना कब शुरू हुई?

(A) मार्च, 2006
(B) अप्रैल, 2007
(C) सितंबर, 2005
(D) मार्च, 2008

15. ओजोन संरक्षण का प्रथम अंतरराष्ट्रीय समझौता कौनसा था?

(A) मांट्रियल समझौता
(B) पृथ्वी शिखर सम्मेलन
(C) टोरंटो विश्व सम्मेलन
(D) क्योटो प्रोटोकॉल