कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. सदाबहार क्रांति के जनक कौन है?

(A) हीरालाल चौधरी
(B) अरुण कृष्णन
(C) डॉ नॉरमन बोरलॉग
(D) एम.एस. स्वामीनाथन

2. सदाबहार क्रांति किससे संबंधित है?

(A) तिलहन उत्पादन
(B) चाय उत्पादन
(C) केसर उत्पादन
(D) समग्र कृषि विकास

3. इंद्रधनुषी क्रांति किससे संबंधित है?

(A) गेहूं के उत्पादन से
(B) अंडा उत्पादन से
(C) चावल के उत्पादन से
(D) सभी क्रांतियो पर निगरानी

4. सुनहरी क्रांति किससे संबंधित है?

(A) फल उत्पादन से
(B) अंडा उत्पादन से
(C) चावल के उत्पादन से
(D) गेहूं के उत्पादन से

5. रजत क्रांति किससे संबंधित है?

(A) अधिक उपज देने वाले बीजों से
(B) अंडा उत्पादन से
(C) चावल के उत्पादन से
(D) गेहूं के उत्पादन से

6. हरित सोना क्रांति किससे संबंधित है?

(A) बाँस उत्पादन से
(B) गेहूं के उत्पादन से
(C) चावल के उत्पादन से
(D) जैव-प्रौद्योगिकी के प्रयोग से

7. हरित क्रांति किससे संबंधित है?

(A) अधिक उपज देने वाले बीजों से
(B) गेहूं के उत्पादन से
(C) चावल के उत्पादन से
(D) जैव-प्रौद्योगिकी के प्रयोग से

8. गोल क्रांति किससे संबंधित है?

(A) मछली उत्पादन
(B) आलू उत्पादन
(C) पेट्रोलियम/खनिज तेल
(D) तिलहन फसलों का उत्पादन

9. नीली क्रांति के जनक कौन है?

(A) लॉर्ड लिनलिथिग
(B) अरुण कृष्णन
(C) डॉ. विलियम गाद
(D) डॉ. वर्गीज कुरियन

10. गुलाबी क्रांति किससे संबंधित है?

(A) दूध उत्पादन
(B) झींगा मछली का उत्पादन
(C) पेट्रोलियम/खनिज तेल
(D) तिलहन फसलों का उत्पादन

11. नीली क्रांति किससे संबंधित है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018, UPPCS (Mains) 1997

(A) कृषि
(B) नील उत्पादन
(C) जूट उत्पादन
(D) मत्स्य उत्पादन

12. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक किस बैंक के अंतर्गत कार्य करता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) इलाहाबाद बैंक

13. राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) आगरा में
(B) झांसी में
(C) कानपुर में
(D) लखनऊ में

14. टिड्डी दल हेल्पलाइन नंबर 0522-2732063

टिड्डी दल कहां तक पहुंच गया है–
(A) ओरछा
(B) झांसी
(C) जयपुर
(D) आगरा

15. ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित है?

(A) पशु पालन
(B) दूध उत्पादन
(C) मछली पालन
(D) कृषि उत्पादन