कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. बहु फसल कृषि क्या है?

(A) किसी खेत में दो फसलें उगाना
(B) किसी खेत में एक वर्ष में दो या दो से अधिक फसलें उगाना
(C) खेत में अधिक फसलें उगाना
(D) किसी खेत में एक वर्ष में फसलें व सब्जी उगाना

2. फूड सिस्टम विजन 2050 पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 11 October 2020

(A) स्माइल फ़ाउंडेशन
(B) नांदी फ़ाउंडेशन
(C) अडानी फ़ाउंडेशन
(D) रिलायंस फाउंडेशन

3. खट्टे रसदार फलों की खेती के लिए कौन सा प्रदेश प्रसिद्ध है?

(A) मानसूनी प्रदेश
(B) उष्णकटिबंधीय उच्च भूमि प्रदेश
(C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(D) भूमध्यरेखीय प्रदेश

4. पहला विश्व कृषि पुरस्कार किसे दिया गया?
Question Asked : Uttarakhand High Court ARO Exam

(A) पी. साईंनाथ
(B) एम. एस. रंधावा
(C) एम. एस. स्वामीनाथन
(D) जी. नम्मालवर

5. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) मेरठ

6. उत्तर प्रदेश में संतरे का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) फरुखाबाद
(B) लखीमपुर
(C) सहारनपुर
(D) बलरामपुर

7. गांठ गठन के लिए आवश्यक पोषक तत्व कौन सा है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) नाइट्रोजन
(B) सिलिकॉन
(C) बोरॉन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. कंधमाल हल्दी कहां की देशज है?
Question Asked : CAPF Exam, 2019

(A) उत्तरी बंगाल
(B) दक्षिणी ओडीशा

9. अल्फाल्फा का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) सिडीयम गुवाजावा
(B) मैलस प्यूमिला
(C) मेडिकागो सटिवा
(D) केरिका पपाया

10. संविधान में ‘पशुधन और पशुपालन’ किस विषय सूची में शामिल है?

(A) समवर्ती सूची
(B) अवशिष्ट सूची
(C) संघ सूची
(D) राज्य सूची

11. भारत के उत्तरी राज्यों की रबी फसल कौन सी है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2019

(A) चावल
(B) बाजरा
(C) जौ
(D) रागी

12. नाशी मछली मारने के लिए किसका उपयोग होता है?

(A) शिकारी जीव नाशी
(B) शाक नाशी
(C) मत्स्य नाशी
(D) अंडनाशी

13. भूमिहीन किसानों के लिए बलराम योजना किस राज्य ने शुरू की?

(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) बिहार

14. राजस्थान का सबसे बड़ा मछली उत्पादक बांध कौन सा है?

(A) जयपुरा बांध
(B) गूंढ़ा बांध
(C) कोठारी बांध
(D) नेपाल

15. ड्रोन से टिड्डियों को नियंत्रित करने वाला पहला देश कौन बना है?

(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) नेपाल