कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. बर्ड फ्लू हेल्पलाइन नंबर 0522-2741991/92
2. रबी की फसल के मुख्य उदाहरण है?

(A) गेहूं
(B) सरसों
(D) चना
(D) उपयुक्त सभी

3. अगार (Agar) का उत्पादन किससे किया जाता है​?

(A) जीवाणु
(B) समुद्री खरपतवारों से
(C) मॉंस
(D) कवक

4. विश्व मत्स्य दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 19 नवंबर
(B) 21 नवंबर
(C) 18 नवंबर
(D) 25 नवंबर

5. कृषि में फर्टीगेशन के क्या लाभ है?

(A) सिंचाई जल की क्षारीयता का नियंत्रण संभव है।
(B) पौधों के लिए पोषक बढ़ी हुई मात्रा में सुलभ किए जा सकते हैं।
(C) रासायनिक पोषकों के निक्षालन में कमी संभव है।
(D) उपयुक्त सभी

6. कृषि में शून्य जुताई के क्या लाभ है?

(A) पिछली फसल के अवशेषों को जलाए बिना गेहूँ की बुआई संभव है।
(B) चावल की नई पौध की नर्सरी बनाए बिना, धान के बीजों का नम मृदा में सीधे रोपण संभव है।
(C) मृदा में कार्बन पृथक्करण संभव है।
(D) उपयुक्त सभी

7. खेती में बायोचार का उपयोग क्या है?

(A) बायोचार ऊर्ध्वाधर खेती (Vertical farming) में वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(B) जब बायोचार वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तो वह नाइट्रोजन-यौगिकीकारी सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को बढ़ावा देता है।
(C) जब बायोचार वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तब वह उस वृद्धिकर माध्यम की जलधारणा क्षमता को अधिक लम्बे समय तक बनाए रखने में सहायक होता है।
(D) उपयुक्त सभी

8. कृषि विपणन और किसान हितैषी सुधार सूचकांक किस संस्था ने शुरू किया?

(A) राष्ट्रीय सार्वजनिक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP)
(B) नीति आयोग (NITI Aayog)
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) भारतीय लोक प्रशासन संस्थान

9. भारत में हरित क्रांति किससे संबंधित है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2019

(A) चर्म उत्पादन
(B) पेट्रोलियम उत्पादन
(C) खाद्य और कृषि उत्पादन
(D) दूध उत्पादन

10. भारत की प्रमुख खाद्य फसल कौन सी है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) गेहूं और बाजरा
(B) चावल और गेहूं
(C) बाजरा और शोरगम
(D) चना और बाजरा

11. राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) गंगापुर
(D) श्री गंगानगर

12. शुष्क कृषि का क्या अर्थ है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) वार्षिक वर्षा 100 सेमी से कम
(B) वार्षिक वर्षा 85 सेमी से कम
(C) वार्षिक वर्षा 80 सेमी से कम
(D) वार्षिक वर्षा 75 सेमी से कम

13. भू-राजस्व अभिलेखों में भूमि-प्रयोग को कितने वर्गों में बाँटा है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) 6 वर्गों में
(B) 9 वर्गों में
(C) 15 वर्गों में
(D) 21 वर्गों में

14. मिश्रित खेती किसे कहते हैं?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) दो से अधिक फसल उगाने की पद्धति
(B) फसलों के उत्पादन के साथ पशुपालन करना
(C) फसल में होने वाली हानि को कम करना
(D) समय अंतराल पर फसलों को अदल-बदल कर बोना

15. तिलहन फसलों के नाम क्या है?

(A) राई, सरसों
(B) कुसुम, मूंगफली
(C) अंडी, सोयाबीन
(D) उपयुक्त सभी