परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. प्रसिद्ध चीनी यात्री फाह्यान ने किसके शासनकाल में भारत की यात्रा की?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) चन्द्रगुप्त I
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) रामगुप्त
(D) श्रीगुप्त
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

2. अशोक के ‘धम्म’ का मूल सन्देश क्या है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) राज के प्रति वफादारी
(B) शान्ति एवं अहिंसा
(C) बड़ों का सम्मान
(D) धार्मिक सहनशीलता
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

3. मेगस्थनीज कौन था?

(A) सेल्यूकस का राजदूत
(B) सिकन्दर का राजदूत
(C) डेरियस का राजदूत
(D) यूनानियों का राजदूत

4. मेगस्थनीज किसका दूत था?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) सेल्यूकस का
(B) सिकन्दर का
(C) डेरियस का
(D) यूनानियों का
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

5. गरीब लड़कियों के विवाह के लिए किस राज्य सरकार ने ‘रूपश्री योजना’ शुरू की है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) असम
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

6. लोकसभा में स्पीकर का वोट कहलाता है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) निर्णायक मत
(B) ध्वनि मत
(C) प्रत्यक्ष मत
(D) अप्रत्यक्ष मत

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) सभी में भाग लिया
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें में से एक से अधिक

8. भारतीय उच्चायुक्त के पद का सृजन
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) भारतीय काउन्सिल अधिनियम, 1909
(B) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947

9. भारतीय उच्चायुक्त के पद का किस अधिनियम से सृजन हुआ?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) भारतीय काउन्सिल अधिनियम, 1909
(B) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

10. बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) लॉर्ड हार्डिंज

11. बंगाल विभाजन की घोषणा कब की गई थी?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) 19 जुलाई, 1905 में
(B) 7 अगस्त, 1905 में
(C) 15 अगस्त, 1905 में
(D) 16 अक्टूबर, 1905 में

12. बंगाल विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) 19 जुलाई, 1905 में
(B) 7 अगस्त, 1905 में
(C) 15 अगस्त, 1905 में
(D) 16 अक्टूबर, 1905 में
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

13. बिहार से भारतीय संविधान सभा के सदस्य कौन थे?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) एएन सिन्हा
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जगजीवन राम
(D) श्यामनन्दन प्रसाद​ मिश्रा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

14. राजा कृष्णदेव राय के दरबारी का नाम क्या था?
Question Asked : UP PCS Pre 2016

(A) हम्पी
(B) तेनालीराम
(C) अल्बुकर्क
(D) अब्दुर्रज्जाक

15. राजा कृष्णदेव राय का प्रसिद्ध दरबारी?
Question Asked : UP PCS Pre 2016

(A) हम्पी
(B) तेनालीराम
(C) अल्बुकर्क
(D) अब्दुर्रज्जाक