करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. कोविड-19 टीका लगाने वाले दुनिया के पहले दंपती कौन बने?

(A) हरि शुक्ला और मागरिट मैगी कीनान
(B) हरीश शुक्ला और संगीता शुक्ला
(C) हरि शुक्ला और रंजन शुक्ला
(D) मागरिट मैगी कीनान और रंजन शुक्ला

2. बायोएनटेक (BioNTech) का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन

3. फाइजर (Pfizer) का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन

4. ‘वी-डे’/’वैक्सीन डे’ किस दिन को कहा जा रहा है?

(A) 1 दिसंबर
(B) 8 दिसंबर
(C) 5 दिसंबर
(D) 10 दिसंबर

5. गणतंत्र दिवस 2021 के मुख्य अतिथि कौन होंगे?

(A) योशिहिड़े सुगा
(B) बोरिस जॉनसन
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) जेयर बोलसोनारो

6. भारत का पहला ‘टायर पार्क’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मध्य प्रदेश

7. फीफा क्लब विश्वकप 2021 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया

8. किस देश ने अपने सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की?

(A) सिंगापुर
(B) फ़िनलैंड
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया

9. वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2020 विजेता कौन बने है?

(A) राणा दासगुप्ता
(B) रणजीत सिंह डिसले
(C) राजकमल झा
(D) करण अंशुमन

10. संसद का नया भवन किस परियोजना के तहत बन रहा है?

(A) सेंटल संसद परियोजना
(B) सेंटल गांधी परियोजना
(C) सेंटल विस्टा परियोजना
(D) सेंटल श्रम शक्ति परियोजना

11. कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने वाला पहला देश कौन बना?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) रूस
(D) फ्रांस

12. रबींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2020 के विजेता कौन है?

(A) राणा दासगुप्ता
(B) राजकमल झा
(C) अनंगशा विश्वास
(D) करण अंशुमन

13. दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड 2020 के विजेता कौन है?

(A) जरीना बेगम
(B) पुनीत कृष्णा
(C) अनंगशा विश्वास
(D) करण अंशुमन

14. गणतंत्र दिवस 2020 के मुख्य अतिथि कौन थे?

(A) सायरिल रामापोसा
(B) जेयर बोलसोनारो
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) इमरान खान

15. हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल कौन सी है?
Question Asked : RAS Exam 2018

(A) पृथ्वी
(B) अग्नि
(C) अस्त्र
(D) आकाश