करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. लक्ष्मी विलास बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?

(A) HDFC बैंक
(B) डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
(C) IDBI बैंक
(D) ICICI बैंक

2. भारत में योगासन को किसका दर्जा मिला है?

(A) स्वास्थ्य जागरूकता के रूप में
(B) खेल के रूप में
(C) कोरोना बचाव के रूप में
(D) सरकारी नौकरी के पात्र के रूप में

3. भारत का पहला ‘ईट राइट स्टेशन’ किसे प्रमाणित किया गया?

(A) इलाहाबाद
(B) मुंबई सेंट्रल
(C) जयपुर
(D) जबलपुर

4. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी
(B) न्यायमूर्ति एन. वी. रमण
(C) न्यायमूर्ति एस.ए. बोबड़े
(D) न्यायमूर्ति राजेश अग्रवाल

5. ‘पोषित परिवार सुपोषित प्रदेश’ अभियान किस राज्य ने शुरू किया है?

(A) उत्तराखंड
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार

6. वैश्विक रिश्वत जोखिम सूचकांक 2020 में भारत का स्थान

(A) 63वां स्थान
(B) 77वां स्थान
(C) 52वां स्थान
(D) 78वां स्थान

7. हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान किस राज्य ने शुरू किया है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश

8. गौ कैबिनेट की स्थापना किस राज्य में होगी?

(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

9. हनुमान जी की सबसे ऊंची प्रतिमा कहां स्थापित की जायेगी?

(A) कोच्चि
(B) हम्पी
(C) चेन्नई
(D) लखनऊ

10. लखनऊ के नये पुलिस आयुक्त कौन है?

(A) सुजीत पांडेय
(B) राकेश मारिया
(C) सदानंद दाते
(D) डीके ठाकुर

11. दुनिया का पहला गीता संग्रहालय कहां स्थापित हो रहा है?

(A) पानीपत
(C) दिल्ली
(B) गुरुगांव
(D) कुरुक्षेत्र

12. विश्व की पहली ‘ट्राम लाइब्रेरी’ किस देश ने शुरू की है?

(A) अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) सिंगापुर

13. विश्व की पहली बच्चों के लिए लाइब्रेरी कहां शुरू की गई है?

(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) जयपुर

14. झारखंड का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 13 नवंबर
(B) 15 नवंबर
(C) 12 नवंबर
(D) 20 नवंबर

15. ‘नई प्रोत्साहन योजना’ किस मंत्रालय ने शुरू की है?

(A) कृषि मंत्रालय
(B) खेल मंत्रालय
(C) स्वास्थ्य मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय