कोविड-19 टीका लगाने वाले दुनिया के पहले दंपती कौन बने?

(A) हरि शुक्ला और मागरिट मैगी कीनान
(B) हरीश शुक्ला और संगीता शुक्ला
(C) हरि शुक्ला और रंजन शुक्ला
(D) मागरिट मैगी कीनान और रंजन शुक्ला

Answer : हरि शुक्ला और रंजन शुक्ला

Explanation : कोविड-19 टीका लगाने वाले दुनिया के पहले दंपती हरि शुक्ला और रंजन शुक्ला बने है। ब्रिटेन में कोविड टीका लगने की शुरूआत 8 दिसंबर 2020 से हुआ।इसी क्रम में एक भारतवंशी दंपति कोविड का टीका लगवाने वाले दुनिया के पहले दंपती बन गए। 87 वर्षीय डॉ हरि शुक्ला और उनकी 83 वर्षीय पत्नी रंजन शुक्ला को न्यू कैसल के एक अस्पताल में फाइजर/बायोएनटेक के टीके का पहला टीका दिया गया। पहला कोरोना टीका कोवेंटरी की 90 वर्षीय मागरिट मैगी कीनान को लगा। दूसरे नंबर पर वार्विकशायर बाद 81 वर्षीय विलियम शेक्सपियर को टीका लगाया गया। इनके बाद शुक्ला दंपती को टीका लगा। पूर्वोत्तर ब्रिटेन में रहने वाले शुक्ला दंपती का चयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा द्वारा 80 व उससे अधिक उम्र वाली श्रेणी में किया गया था।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Covid 19 Lagane Wale Duniya Ke Pahle Dampati Kaun Bane