करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. आगरा कॉलेज के प्राचार्य कौन है?

(A) डॉ. रेखा पतसारिया
(B) डॉ. शीलवंत कुमार (एसके) मिश्रा
(C) डॉ. अमित अग्रवाल
(D) योगेंद्र उपाध्याय

2. भारत ने किस देश के साथ समुद्री अभ्यास JIMEX किया?

(A) श्री लंका
(B) जापान
(C) बांग्लादेश
(D) अमेरिका

3. CEAT Tyre के ब्रांड एंबेसडर कौन है?

(A) अक्षय कुमार
(B) आमिर खान
(C) सोनू सूद
(D) सलमान खान

4. राफेल की पहली भारतीय महिला पायलट कौन बनी है?

(A) मोहना सिंह
(B) शिवांगी सिंह
(C) भावना कंठ
(D) इनमें से कोई नहीं

5. पहली बार भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर कितनी महिला अधिकारियों की तैनात होंगी?

(A) पांच महिला अधिकारी
(B) दो महिला अधिकारी
(C) चार महिला अधिकारी
(D) सात महिला अधिकारी

6. राज्यसभा के वर्तमान उपसभापति कौन है?

(A) मनोज झा
(B) हरिवंश नारायण सिंह
(C) एम वेंकैया नायडू
(D) पी जे कुरियन

7. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का अध्यक्ष कौन है?

(A) अनुपम खैर
(B) अमिताभ बच्चन
(C) परेश रावल
(D) अर्जुन देव चरण

8. वैश्विक नवोन्मेष सूचकांक 2020 में भारत का स्थान

(A) 41वां स्थान
(B) 48वां स्थान
(C) 52वां स्थान
(D) 60वां स्थान

9. भारत का पहला आयुर्वेदिक कोविड-19 केयर सेंटर कहाँ खुला है?

(A) जयपुर, राजस्थान
(B) राजकोट, गुजरात
(C) भोपाल, मध्य प्रदेश
(D) आगरा, उत्तर प्रदेश

10. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख कौन है?

(A) सुरजीत सिंह देसवाल
(B) राजेश रंजन
(C) राकेश अस्थाना
(D) दीपक चौहान

11. भारत ने किस वर्ष तक शून्य सड़क मृत्यु दर का लक्ष्य निर्धारित किया है?

(A) वर्ष 2025
(B) वर्ष 2027
(C) वर्ष 2030
(D) वर्ष 2035

12. अयोध्या राम मंदिर का फैसला कब हुआ?

(A) 1 नवंबर, 2019
(B) 9 नवंबर, 2019
(C) 9 फरवरी 2020
(D) 5 अगस्त, 2020

13. बांग्लादेश के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?

(A) खालिदा जिया
(B) शेख हसीना
(C) लतीफुर् रहमान
(D) फ़ख़रुद्दीन अहमद

14. अफगानिस्तान में भारत के राजदूत कौन है?

(A) रुद्रेन्द्र टंडन
(B) केपी शर्मा ओली
(C) विनय कुमार
(D) सौरभ कुमार

15. यूपीएससी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) प्रो. प्रदीप कुमार जोशी
(B) सुनील अरोड़ा
(C) अरविंद सक्सेना
(D) एमपी पूनिया