करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) मुबंई
(B) दि‍ल्ली
(C) जयपुर
(D) लखनऊ

2. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण क्या है?

(A) खाद्य-पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु प्राधिकरण
(B) खाद्य-पदार्थों का आयात निर्यात कमेटी
(C) स्वास्थ्य योजना
(D) खाद्य पदार्थ भंडारण प्राधिकरण

3. एफएसएसएआई (FSSAI) क्या है?

(A) खाद्य-पदार्थ आयात निर्यात संगठन
(B) स्वास्थ्य योजना संगठन
(C) खाद्य पदार्थ भंडारण प्राधिकरण
(D) खाद्य-पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु प्राधिकरण

4. फूड फोर्टिफिकेशन (Food Fortification) क्या है?

(A) खनिज पदार्थ एवं विटामिन जोड़ने की प्रक्रिया
(B) खनिज पदार्थ
(C) विटामिन का नाम
(D) खाद्य पदार्थ

5. 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे मिला?

(A) अमिताभ घोष
(B) चेतन भगत
(C) सलमान खुर्शीद
(D) संजना विज

6. जोआन मिरो पुरस्कार 2019 के विजेता कौन है?

(A) अमिताभ घोष
(B) नलिनी मालिनी
(C) मानुषी छिल्लर
(D) संजना विज

7. फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब किसने जीता?

(A) अनुकृति वास
(B) सुमन राव
(C) मानुषी छिल्लर
(D) संजना विज

8. भारतीय वायु सेना की पहली महिला फाइटर प्लेन पायलट कौन है?

(A) अवनी चतुर्वेदी
(B) भावना कण्ठ
(C) मोहना ​सिंह
(D) प्रमिला जयपाल

9. अजीत डोभाल (Ajit Doval) कौन है?

(A) रक्षा प्रमुख
(B) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(C) गृह मंत्री
(D) पूर्व सेना प्रमुख

10. स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति कौन चुनी गई है?

(A) मेलेनिया नॉस
(B) जुजाना कैपुतोवा
(C) प्रतिभा देवी पाटिल
(D) सिरिमावो भंडारनायके

11. हीरो मोटोकॉर्प के ब्रैण्ड एम्बेसडर कौन है?

(A) विराट कोहली
(B) सलमान खान
(C) येरी मीना
(D) अनुष्का शर्मा

12. एशिया कप क्रिकेट 2020 कहां आयोजित होंगे?

(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) पाकिस्तान
(D) दक्षिण अफ्रीका

13. मनु भाकर किस खेल से संबंधित है?

(A) मुक्केबाजी
(B) क्रिकेट
(C) निशानेबाजी
(D) धावक

14. अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है?

(A) सचिन तेंदुलकर
(B) धोनी
(C) विराट कोहली
(D) सौरव गांगुली

15. किस राज्य में पांच उप-मुख्यमंत्री है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश