करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भारत का प्रथम सौर रसोई वाला गाँव किस राज्य में है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा

2. भारत की सबसे लाभकारी सरकारी कंपनी कौन सी है?

(A) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(B) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन
(C) भेल
(D) भारत पेट्रोलियम

3. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) पीटर ओनिल
(B) चार्ल्स हाबिल
(C) जेम्स मार्पे
(D) माइकल सोमारे

4. पहली आर्कटिक रेल सेवा किस देश ने शुरू की है?

(A) जापान
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) फ्रॉस

5. एंड ऑफ चाइल्डहुड इंडेक्स 2019 में भारत का स्थान कितना है?

(A) 110वां
(B) 113वां
(C) 115वां
(D) 120वां

6. वैश्विक शांति सूचकांक 2019 में भारत का स्थान कितना है?

(A) 135वां
(B) 141वां
(C) 151वां
(D) 155वां

7. भारत का पहला ईको हब कहां स्थापित किया गया है?

(A) मुबंई, महाराष्ट्र
(B) गांधी नगर, गुजरात
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) नोएडा, उत्तर प्रदेश

8. भारत का पहला डायनासोर म्यूजियम व पार्क कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

9. पूर्वोत्तर भारत का पहला राष्ट्रीय राजनीतिक दल कौन बना है?

(A) नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)
(B) नेशनल पार्टी इन इंडिया
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) कांग्रेस पार्टी

10. ग्लोबल कॉम्पिटिटिव रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है?
Question Asked : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 पेपर-1 सामान्य अध्ययन

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेन्स आॅन ट्रेड डेवलपमेंट)
(C) विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम)
(D) विश्व बैंक

11. अटल नवप्रवर्तन मिशन किसके अधीन स्थापित किया गया है?
Question Asked : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 पेपर-1 सामान्य अध्ययन

(A) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(B) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(C) नीति (NITI) आयोग
(D) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

12. भेल (BHEL) के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रवीण कुमार पुरवार
(B) नलिन सिंहल
(C) कुलदीप गोयल
(D) एमवी गोवात्मा

13. बीएसएनएल (BSNL) के अध्यक्ष कौन है?

(A) नलिन सिंहल
(B) प्रवीण कुमार पुरवार
(C) कुलदीप गोयल
(D) एमवी गोवात्मा

14. किस राज्य में अब सभी खेलों के नाम संस्कृत में बोल जाएंगे?

(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ​मध्य प्रदेश

15. भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) विजय कुमार मल्होत्रा
(B) अर्जुन मुंडा
(C) वीरेंद्र सचदेवा
(D) बी.वी.पी. राव