करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. महिला फुटबॉल विश्व कप 2019 विजेता कौन है?

(A) नीदरलैंड
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) ​भारत

2. बेल्जियम देश में कितने प्रतिशत मुस्लिम है?

(A) 1% से 2% मुसलमान
(B) 3% से 4% मुसलमान
(C) 5% से 10% मुसलमान
(D) 12% से 15% मुसलमान

3. यूरोपीय संसद का मुख्यालय कहाँ है?

(A) पेरिस, फ्रांस में
(B) ब्रसेल्स, बेल्जियम में
(C) रोम, इटली में
(D) न्यूयॉर्क, अमेरिका में

4. यूरोपीय संसद के अध्यक्ष कौन है?

(A) स्का केलर
(B) डेविड सासोली
(C) सीरा रेगो
(D) जेन जाहरादिल

5. इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी व सीईओ कौन है?

(A) आर सुब्रमण्यकुमार
(B) कर्णम सेकर
(C) राजेंद्र सिंह
(D) कृष्णस्वामी नटराजन

6. रॉ फुल फॉर्म – RAW Full Form in Hindi

(A) Research and Analysis Wing
(B) Research and Asia Wing
(C) Rocket and Analysis Wing
(D) Research and Analysis War

7. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) अध्यक्ष कौन है?

(A) सामंत गोयल
(B) अरविंद कुमार
(C) अनिल धसमाना
(D) राजीव जैन

8. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अध्यक्ष कौन है?

(A) राजीव माथुर
(B) अरविंद कुमार
(C) सामंत गोयल
(D) राजीव जैन

9. आईबी (IB) के अध्यक्ष कौन है?

(A) राजीव माथुर
(B) राजीव जैन
(C) सामंत गोयल
(D) अरविंद कुमार

10. प्रोटेम स्पीकर का क्या अर्थ होता है?

(A) लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचन अधिकारी
(B) लोकसभा अधिकारी
(C) स्थायी लोकसभा अध्यक्ष
(D) अल्पस्थायी लोकसभा अध्यक्ष

11. सिम्बेक्स 2019 क्या है?

(A) जमीनी युद्ध अभ्यास
(B) सामुद्रिक निगरानी बैठक
(C) समुद्री नौसेना जहाज
(D) समुद्री युद्ध अभ्यास

12. तीनों सेनाओं की समिति के अध्यक्ष कौन है?

(A) एडमिरल सुनील लांबा
(B) एडमिनरल करमबीर सिंह
(C) जनरल बिपिन रावत
(D)एयरचीफ मार्शल बी एस धनोवा

13. भारतीय नौसेना के नए प्रमुख कौन है?

(A) एडमिरल सुनील लांबा
(B) एडमिनरल करमबीर सिंह
(C) जनरल बिपिन रावत
(D) मार्शल बी.ए. धनोवा

14. समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने वाला पहला एशियाई देश कौन है?

(A) द. अफ्रीका
(B) ताइवान
(C) नीदरलैंड्स
(D) फ्रांस

15. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कौन है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) जेकब जुमा
(B) साइरिल रामफोसा
(C) जोको विडोडो
(D) लॉरेंटिनो कोर्टिजो