करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. स्वर्ण भंडार में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) 5वां स्थान
(B) 11वां स्थान
(C) 15वां स्थान
(D) 21वां स्थान

2. नाइजीरिया के राष्ट्रपति कौन है?

(A) अतिकु अबूबाकर
(B) मोहम्मद बुहारी
(C) अबू सईद चौधरी
(D) मोहम्मद मोहम्मदुल्लाह

3. दुनिया का सबसे सस्ता शहर कौन सा है?

(A) सिंगापुर (सिंगापुर)
(B) कराकस (वेनेजुएला)
(C) चेन्नई (भारत)
(D) कराची (पाकिस्तान)

4. विश्व का सबसे महंगा शहर कौन सा है?

(A) ओसाका (जापान)
(B) सिंगापुर (सिंगापुर)
(C) न्यूयॉर्क (अमेरिका)
(D) पेरिस (फ्रांस)

5. खेलों और फिटनेस के प्रति जागरूक करने वाला ऐप कौन सा है?

(A) भीम ऐप
(B) खेलों इंडिया ऐप
(C) वर्क इंडिया ऐप
(D) क्लिप इंडिया ऐप

6. राष्‍ट्रीय यूनानी औषधि संस्‍थान (NIUM) कहां स्थित है?

(A) रायबरेली
(B) गाजियाबाद
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली

7. इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ स्थित है?

(A) रायबरेली
(B) कपूरथला
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली

8. विश्व की सबसे बड़ी रेल फैक्ट्री कौन सी है?

(A) इन्फोसीक साफ्टवेयर सिस्टम्स
(B) आईटीसी लिमिटेड
(C) इंटीग्रल कोच फैक्टरी
(D) भारतीय इस्पात प्राधिकरण

9. जामिया की पहली महिला कुलपति कौन बनी है?

(A) नजमा हेपतुल्ला
(B) जया बच्चन
(C) शबाना आजमी
(D) प्रोफेसर नजमा अख्तर

10. अर्थ आॅवर डे कब मनाया जाता है?

(A) 25 मार्च
(B) 7 मई
(C) मार्च का पहला शनिवार
(A) मार्च का अंतिम शनिवार

11. भारत के नौसेना अध्यक्ष कौन है?

(A) एडमिरल सुनील लाम्बा
(B) एडमिरल निर्मल वर्मा
(C) एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी
(D) वाइस एडमिरल आर के धोवन

12. भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष कौन है?

(A) एस.के. रॉय
(B) वी.के. शर्मा
(C) एम. आर. कुमार
(D) उषा सांगवान

13. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक कौन है?

(A) कमलेश नीलकंठ व्यास
(B) डॉ. अजित कुमार मोहंती
(C) शेखर बसु
(D) रतन कुमार सिन्हा

14. विसडेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019 कौन है?

(A) टैमी ब्यूमोंट
(D) विराट कोहली
(C) जोस बटलर
(B) रोरी बर्न्स

15. बीसीसीआई के लोकपाल कौन है?

(A) न्यायाधीश एस.ए. बोब्डे
(D) न्यायाधीश डी.के. जैन (रिटायर्ड)
(C) न्यायाधीश अभय मनोहर सापरे
(B) न्यायाधीश एके सीकरी